अच्छा लगता है बियर्ड वाला लुक, लेकिन खुजली कर रही है परेशान? तो आज से ही अपना लें ये टिप्स
दाढ़ी रखने का आज काफी ट्रेंड हैं। ऐसे में कई लोग बियर्ड इचिंग यानी दाढ़ी में खुजली से परेशान भी रहते हैं। चूंकि घनी दाढ़ी में बेहतर हाइजीन मेंटेन करना भी जरूरी हो जाता है इसलिए आप भी इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Itching In Beard: दाढ़ी रखना आजकल हर किसी नौजवान को पसंद आता है। सेलिब्रेटीज से लेकर आम लोग भी बियर्ड वाले इस लुक के दीवाने हैं। ऐसे में एक तकलीफ जिससे हर दूसरा शख्स परेशान रहता है, वह है दाढ़ी में खुजली होना। अक्सर ये शिकायत घनी दाढ़ी रखने वाले लोगों में ज्यादा होती है। ये फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी हो सकता है। घनी दाढ़ी में हाइजीन मेंटेन करना भी जरूरी होता है। ऐसे में जब अलग-अलग महंगे प्रोडक्ट्स अपनाकर भी जब इस तकलीफ से छुटकारा नहीं मिल पाता है, तो कुछ ग्रूमिंग टिप्स को आपको अपने रूटीन का हिस्सा बन लेना चाहिए।
ऐसे कम कर सकते हैं 'दाढ़ी' की खुजली
- घनी दाढ़ी की साफ-सफाई का ख्याल रखें। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक किसी अच्छे क्लेंजर की मदद ले सकते हैं।- रोजाना नहाएं और नहाने से पहले बियर्ड ऑयल से अपनी दाढ़ी की मसाज कर लें। इसके बाद इस तेल को अच्छे से वॉश कर लें।
यह भी पढ़ें- टैटू बनवाने के बाद लापरवाही बन सकती है इन्फेक्शन की वजह, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान
- बियर्ड को गर्म पानी से धोने से भी आप इसकी बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कर सकते हैं।
- दाढ़ी के बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इसका ख्याल रखना काफी जरूरी है। आपको रोजाना इसके लिए हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।- शेविंग या ट्रिमिंग के बाद आफ्टरशेव वॉश या लोशन का इस्तेमाल करना न भूलें।- साबुन से दाढ़ी धोते वक्त ख्याल रखें कि वह अच्छी तरह वॉश होकर निकल जाए, कई बार साबुन रह जाने पर भी इचिंग की वजह बनता है।
यह भी पढ़ें- वर्कआउट के लिए शूज खरीदते वक्त कलर नहीं बल्कि इन चीज़ों पर करें फोकसPicture Courtesy: Freepik