Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Frizzy Hair से पाना है छुटकारा, तो ट्राई करें चावल से बना ये Hair Mask

खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होते हैं। गर्मियों में लू के चलते अक्सर बालों की कंडीशन खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक शानदार हेयर मास्क लेकर आए हैं इसके लिए आपको चाहिए चावल और इसके साथ घर पर मिलने वाली थोड़ी बहुत अन्य चीजें। यकीन मानिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर मास्क से कई गुना बेहतर है इसका उपयोग।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:53 PM (IST)
Hero Image
Frizzy Hair से छुटकारा दिलाएगा चावल से बना ये Hair Mask (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rice Mask For Frizzy Hair: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान ही नहीं, बल्कि मौसम का असर भी हमारे बालों पर पड़ता है। सूरज की तेज किरणें और लू के थपेड़े बालों की नमी खींच लेते हैं और इन्हें फ्रिजी बना देते हैं। ऐसे में, चावल से बना हेयर मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। बता दें, चावल प्रोटीन जैसे कई गुणों से भरपूर होता है जोकि आपके स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस में बनाए रखने में मदद करता है जिससे आपके बाल रिपेयर हो जाते हैं। इससे आपको घने और मजबूत बाल पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं राइस हेयर मास्क बनाने की विधि और इसके इस्तेमाल का तरीका।

राइस हेयर मास्क बनाने की सामग्री

  • चावल- 1/4 पका हुआ
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  • कैरियर ऑयल- 3 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 2-3 बूंदें

यह भी पढ़ें- क्या आप भी हो गए हैं अपने झड़ते बालों से परेशान, तो इन उपायों से करें Hair Fall कंट्रोल

राइस हेयर मास्क बनाने की विधि

  • चावल का हेयर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर उबाल लें।
  • अब इन उबले चावलों को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद मिक्सी में 1/4 कप पके हुए चावल डालें।
  • इसके साथ ही इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जूस और 3 चम्मच कैरियर ऑयल डाल दें।
  • अब इन सारी चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से पीसकर स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद इसमें ऊपर से एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें डाल दें, फिर इसको अच्छी तरह से मिला लें।
  • बस तैयार है आपका राइस हेयर मास्क।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस हेयर मास्क को आप अपने बालों में रूट्स से लेकर टिप्स तक अच्छे से लगा लें।
  • अब इसे कम से कम 30 मिनट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क को रातभर बालों में लगाकर सो जाएं।
  • फिर शॉवर कैप की मदद से अपने सिर को कवर कर लें।
  • इसके बाद अगले दिन ठंडे पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें- शैम्पू से नहीं, बल्कि इन 5 चीजों से करें Scalp Cleaning, मिलेंगे सिल्की और स्मूद बाल

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।