Itchy Scalp: गर्मियों में सिर को खुजाते-खुजाते हो गया है बुरा हाल, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत आराम!
गर्मियों में अगर आप भी सिर की खुजली से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। दरअसल इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है ऐसे में हेयर केयर का ख्याल ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है नहीं तो बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और कोई भी हेयर ऑयल या सीरम असर नहीं करता है। आइए जानें इस इचिंग से राहत पाने के 5 असरदार उपाय।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Remedies For Itchy Scalp: गर्मियों के दिन सिर्फ सेहत ही नहीं, त्वचा और बालों के लिए भी परेशानी लेकर आते हैं। इस मौसम में अगर आप भी सिर में हो रही खुजली को दूर करने के लिए तमाम तरीके अपनाकर थक चुके हैं, तो ये आर्टिकल पढ़ने के बाद मुमकिन है कि आपको कुछ और पढ़ने की जरूरत ही न पड़े। यहां हम स्कैल्प पर होने वाली इस खुजली को दूर करने के 4 जबरदस्त तरीके आपको बताने जा रहे हैं। इन्हें अपनाकर न सिर्फ आप बालों को झड़ने से बचा सकते हैं बल्कि डैंड्रफ का भी सफाया कर सकते हैं। आइए जानें।
(Image Source: Freepik)
प्याज का रस
सिर में हो रही खुजली को दूर करने के लिए प्याज का प्रयोग भी काफी फायदेमंद माना जाता है। बता दें, कि इसके लिए आपको स्कैल्प पर प्याज का रस लगाना है और फिंगर टिप्स की मदद से थोड़ी मालिश करनी है। ऐसा करने के बाद हेयर वॉश कर लें। आपको खुजली से राहत महसूस होगी।
नीम और गुड़हल का नुस्खा
सिर की खुजली दूर करने के लिए आप नीम और गुड़हल दोनों की 250 ग्राम पत्तियां लें और इन्हें 500 ग्राम पानी में पकाकर पानी को आधा कर लें। इससे आप बालों को धो सकते हैं, बता दें, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी से भरपूर यह पानी सिर की खुजली को दूर कर देगा और हेयर ग्रोथ में भी लाभ पहुंचाएगा।यह भी पढ़ें- इन गलतियों के चलते बालों की खूबसूरती हो सकती है खराब, आज से और अभी से कर लें किनारा