मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स से हो जाता है स्किन पर रिएक्शन, तो घर पर ऐसे बनाकर यूज करें एलोवेरा जेल
स्किन केयर में एलोवेरा का यूज काफी प्रचलित है। इसे चेहरे पर लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात मिलती है। साथ ही ये आपको एक चमकदार और हेल्दी स्किन देने में भी मदद करता है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स से हुए साइड इफेक्ट्स से छुटकारा पाने के लिए भी इसका यूज काफी कारगर है। ऐसे में आइए जानते हैं घर पर इसे बनाने के तरीके के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Make Aloe Vera Gel: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा है। सेहत ही नहीं, ब्यूटी की दुनिया में भी ये किसी वरदान से कम नहीं है। खासतौर से आजकल का लाइफस्टाइल ऐसा है कि जिसमें लोग गलत खान-पान को फॉलो कर रहे हैं, जिसके चलते इसका बुरा असर त्वचा पर भी देखने को मिलता है।
वैसे तो मार्केट में कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) मौजूद हैं, लेकिन दिक्कत ये रहती है कि ये स्किन पर रिएक्शन कर जाते हैं। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है। आप भी अगर स्किन केयर में एलोवेरा का यूज करते हैं या किसी ब्यूटी प्रोडक्ट से हुए साइड इफेक्ट से त्वचा को राहत दिलाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां आप जान पाएंगे घर पर एलोवेरा तैयार करने के तरीके के बारे में।
कैसे बनाएं एलोवेरा जेल?
- इस कांटेदार पौधे को पत्ते मोटे होते हैं। आपको इन्हें सावधानी से तोड़ना है और चाकू की मदद से छील लेना है।- जितनी मोटी पत्ती आप लेंगे, उतना ही ज्यादा गूदा आपको मिल सकेगा।यह भी पढ़ें- चेहरे पर करेंगी जायफल का इस्तेमाल, तो हर कोई पूछेगा आपकी ब्यूटी का राज!
- इस गूदे को मिकालकर एक मिक्सर की मदद से पीस लें। - इसके बाद इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालें और इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिला दें। एक कटोरी में आप दो कैप्सूल डाल सकते हैं।- इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और कांच के एयरटाइट जार में स्टोर करके फ्रिज में रख लें।