Homemade Face Serum: चेहरे को चमकदार और जवां बनाए रखने में बहुत ही फायदेमंद है फटे दूध से बना ये फेस सीरम
Homemade Face Serum फेस सीरम के नियमित इस्तेमाल से चेहरे का ग्लो बढ़ता है। त्वचा बढ़ती उम्र में भी जवां नजर आती है लेकिन फेस सीरम की छोटी सी बॉटल भी बहुत महंगी आती है तो आज हम आपको यहां घर पर कैसे आसानी से नेचुरल फेस सीरम तैयार किया जा सकता है इसके टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 10 Oct 2023 04:46 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Face Serum: अगर आप लंबे समय तक जवां बनी रहना चाहती हैं, तो बहुत ही जरूरी है स्किन केयर रूटीन फॉलो करना। जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ है क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग, लेकिन इनके अलावा कुछ और भी चीज़ें बढ़ती उम्र में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए जरूरी हैं, जिसमें से एक है फेस सीरम। जिसके बारे में हम जानते तो हैं, लेकिन इसकी 20 से 30 ml की बॉटल भी इतनी महंगी आती है कि खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है, तो आज हम आपको घर में फेस सीरम बनाने का एक ऐसा लाजवाब तरीका बताने वाले हैं, जो पूरी तरह से नेचुरल है और सस्ता भी।
फटे दूध से बनाएं फेस सीरम
अगर उबालते समय दूध फट जाए, तो आप क्या करते हैं? ज्यादातर घरों में इसका पनीर की तरह इस्तेमाल किया जाता है या फिर चीनी मिलाकर खोए की तरह, लेकिन एक और तरीका है इस फटे दूध को इस्तेमाल करने का और वे हो स्किन केयर में। आज हम फटे दूध से फेस सीरम बनाने का तरीका जानेंगे। फेस सीरम पॉल्यूशन और केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने का काम करता है और त्वचा को गहराई से मॉयश्चराइज भी करता है।
ऐसे बनाएं फेस सीरम
सामग्री- 1 कप कच्चा दूध, 1 चम्मच ग्लिसरीन, आधा नींबू, चुटकीभर हल्दीऐसे बनाएं फेस सीरम
- अगर पहले से दूध फटा हुआ है, तो इसके पानी का इस्तेमाल करके फेस सीरम बनाएंगे। अगर नहीं फटा है, तो इसके लिए पैन में दूध गर्म होने के लिए रख दें।- दूध को फाड़ने के लिए इसमें नींबू का रस डालें। कुछ ही देर में दूध फट जाएगा।
- अब इसे छानकर इसका पानी अलग कर लें।- अब इस पानी में एक चम्मच ग्लिसरीन और चुटकी भर हल्दी डालकर सारी चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें।- इसके बाद इसे एक स्प्रे बॉटल में भर कर फ्रिज में रख दें।