Move to Jagran APP

नीली भृंगादि तेल से मिलेगी बालों को जड़ से मजबूती, कुछ ही दिनों में कम हो जाएगा टूटना और झड़ना

बाल झड़ना टूटना रूखापन और दोमुंहे होने जैसी कितनी ही हेयर प्रॉब्लम्स होती हैं जो हमारे बालों की खूबसूरती को कम कर देते हैं। हो सकता है कि आप भी इन परेशानियों से गुजर रहे हों ऐसे में अगर इनसे निजात पाने के लिए आप कोई नेचुरल उपाय खोज रहे हैं तो नीली भृंगादि तेल (Neeli bhringadi Oil) का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है। आइए जानें इसे बनाने की विधि।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 05 Jul 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
बालों का मुलायम और मजबूत बनाता है यह तेल (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Neeli bhringadi Oil for Strong Hair:  हर महिला की यह चाहत होती है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हों। इसके लिए वह कई तरह से उपाय भी करती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे, काले घने और रेशमी हो जाएंगे।

नीली भृंगादि तेल (Neeli bhringadi Oil) एक प्राचीन आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए कई सालों से होता आया है। इस तेल का उपयोग करने से बाल हेल्दी रहते हैं और मजबूत बनते हैं। आप चाहें, तो इसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते है नीली भृंगादि तेल बनाने की विधि और इसके लाभ के बारे में।

नीली भृंगादि तेल बनाने के लिए सामग्री:

  • भृंगराज के पत्ते – एक कप
  • आंवला: एक कप
  • ब्राह्मी के पत्ते: आधा कप
  • नीम के पत्ते: आधा कप
  • बिल्व के पत्ते: आधा कप
  • कोकोनट तेल: 200 मिली
  • बादाम तेल: 100 मिली
  • गाय का घी: आधा कम
यह भी पढे़: Healthy Scalp से ही दूर होगी बाल झड़ने की समस्या, इन टिप्स से पाए साफ और स्वस्थ स्कैल्प

कैसे बनाएं यह तेल?

तेल बनाने के लिए सबसे पहले भृंगराज के पत्ते, आंवला, ब्राह्मी के पत्ते, नीम के पत्ते और बिल्व के पत्तों को अच्छी तरह से धो लें। अब एक बड़ी कढ़ाई में नारियल तेल, बादाम तेल और घी को एक साथ मिलाकर गरम करें। ध्यान दें कि इसे बहुत ज्यादा गर्म न करें। अब इसमें सारे पत्ते डालकर 10-15 मिनट उबालें और गैस बंद कर दें। अब तेल को ठंडा होने दें। इसे ठंडा होने पर एक साफ कपड़े से इसे छान लें और कांच की बोतल में भरकर रख लें।

इस तेल से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें और कम से कम एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर शैम्पू करें। इसके अलावा, आप इसे रातभर भी बालों में लगा कर रख सकते हैं।

नीलीभृंगादि तेल के फायदे

नीली भृंगादि तेल बालों में लगाने से बाल काले और घने होते हैं। रोजाना इस तेल की हल्के हाथों से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना और टूटना कम हो जाता है। इसके अलावा, इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं। यह स्कैल्प की समस्या जैसे खुजली, डैंड्रफ की समस्या को भी कम करता है

यह भी पढे़: मानसून में बढ़ जाती है बाल टूटने की समस्या, इन घरेलू उपायों से मिलेगा Hair Fall से निजात