Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब चावल के फेस टोनर से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, जानें आसानी से घर पर बनाने का तरीका

हेल्दी त्वचा के लिए हम कई प्रकार के टोनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन केमिकल के कारण कुछ टोनर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आप किसी नेचुरल टोनर का इस्तेमाल करें तो चावल से बने फेस टोनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा। यह त्वचा की कई परेशानियों को दूर करता है और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाता।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 21 Jun 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
चावल से बनाएं टोनर (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rice Toner at Home: यदि आप अपने स्किन को ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। आजकल कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए हर कोई कोरियाई स्किन केयर फॉलो करने में लगा है। कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए टोनर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

टोनर से स्किन की गहराई से सफाई होती है और पोर्स को टाइट करने में मदद मिलती है। आजकल मार्केट में कई तरह के टोनर उपलब्ध भी हैं, जिन्हें आप खरीद कर लगा सकते हैं। लेकिन जब भी आप टोनर खरीदने जाते होंगे, तो यही सोचते होंगे कि हमारी स्किन टाइप के लिए कौन सा प्रोडक्ट सही है और कौन सा हमारे स्किन को सूट करेगा। ऐसे ही सवाल अगर आपके दिमाग में आ रहे हैं और आप नेचुरल चीजों से ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं। ऐसे में चावल से बना टोनर सबसे अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है।

चावल से बना फेस टोनर स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के साथ-साथ बेदाग भी रखेगा। तो आइए जानते हैं इसटोनर को बनाने के तरीके के बारे में

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बढ़ सकती है ऑयली स्किन की समस्या, इन टिप्स से करें त्वचा की देखभाल

टोनर बनाने की विधि 

  • चावल एक कटोरी
  • दूध एक कटोरी
  • एलोवेरा जेल 2 बड़े चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल 10 बूंद
  • ग्रीन टी 1 छोटा चम्मच
  • जोजोबा ऑयल 1 बड़ा चम्मच

स्टेप 1. सबसे पहले एक कटोरी चावल को धुल कर साफ कर लें। अब इसे एक कटोरी दूध में भिंगोकर दो घंटो के लिए रखें।

स्टेप 2. दो घंटे बाद भींगे हुए इस चावल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को मलमल के कपड़े में बांधकर लटका दें और नीचे एक बर्तन रखें और पानी स्टोर करें, जैसे आप पनीर बनाने के लिए करते हैं। कुछ ही देर में इसका पानी नीचे रखे बर्तन में इकठ्ठा हो जायेगा।

स्टेप 3. अब एक टी बैग को पानी में आधे घंटे डीप करके रखें।

स्टेप 4. आधे घंटे बाद एक बाउल में तैयार चावल के क्रीमी पानी, ग्रीन टी का पानी, एलोवेरा जेल, एसेंशियल ऑयल, जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 5. अब इस तैयार मिश्रण को एक बॉटल में भरकर रखें, और डेली सुबह शाम अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो के साथ साथ कसाव भी आएगा।

चावल के टोनर के फायदे

  • चावल में विटामिन ई, बी1, और विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। ये स्किन को ग्लासी ग्लोइंग बनाए रखने के साथ साथ दाग-धब्बों को भी दूर करेगा।
  • प्राकृतिक चीजों से तैयार इस टोनर से स्किन टॉक्सिन को कम करने और मुहांसे को दूर करने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें: रूखी और बेजान त्वचा पर आएगा तुरंत निखार, बस अपना लें इसमें से कोई भी घरेलू उपाय