Blackheads: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान हैं, तो आज ही स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये घरेलू चीजेंं
Blackheads चेहरे पर जमे ब्लैकहेड्स को हटाना काफी मुश्किल होता है। स्किन से जुड़ी यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। इसे हटाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिलता है। चाहे तो आप नेचुरल उपाय अपनाकर ब्लैकहेड्स की छुट्टी कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 14 Nov 2023 07:21 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to Remove Blackheads: चेहरे पर किसी भी तरह का दाग-धब्बा चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। चाहे ये पिम्पल्स हो या फिर ब्लैकहेड्स के रूप में। चेहरे की सुंदरता इनके पीछे कहीं खो सी जाती है।
हमारे चेहरे पर कुछ हिस्सों में अक्सर ब्लैकहेड्स जमा हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि स्किन को कितना भी स्क्रब या एक्सफोलिएट करो इसके कई हिस्सों में जिद्दी ब्लैकहेड्स नहीं हटते और भद्दे दिखाई देते हैं। इसके लिए हमें टूल्स की मदद लेनी पड़ती है, जिससे बहुत ही दर्द होता है फिर भी ये जिद्दी ब्लैकहेड्स अच्छे से नहीं निकलते हैं। आइए जानते हैं, क्यों होता है ब्लैकहेड्स और इससे राहत पाने के उपाय।
यह भी पढ़ें:आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा इन तरीकों से भी कर सकते हैं काजल का इस्तेमाल
क्यों होता है ब्लैकहेड्स
हमारी त्वचा हर दिन बाहरी गन्दगी जमा होती है, जिससे हमारी त्वचा के रोम छिद्र बन्द हो जाते हैं और फिर ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और व्हाइटहेड्स हो जाते हैं।
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
भाप लेंअगर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना है, तो गर्म पानी से भाप लें। ऐसा करने से हमारी त्वचा के रोम छिद्रों से सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और त्वचा अंदर तक हाइड्रेट होती है। जिससे कुछ ही दिनों में ब्लैकहेड्स भी खत्म होने लगते हैं।