दिनभर रहे ताजा निखार
सौंदर्य विशेषज्ञों का कहना है कि मेकअप का सही तरीका अपनाकर आप पूरे दिन आकर्षक नजर आ सकती हैं...
By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 30 Apr 2016 02:35 PM (IST)
गर्मियों का मौसम दिन-प्रतिदिन अपने शबाब पर चढ़ता जा रहा है। जाहिर है आप दिनभर ताजगी से भरी और आकर्षक नजर आने के उपायों को आजमाने की तैयारी में होंगी। सौंदर्य विशेषज्ञों का कहना है कि मेकअप का सही तरीका अपनाकर आप पूरे दिन आकर्षक नजर आ सकती हैं...
गर्मियों में हर कोई नेचुरल दिखना चाहता है,लेकिन अक्सर ऐसा हो नहीं पाता, जो मेकअप अब तक आपको लाइट और नेचुरल लगता था वह गर्मी में स्टिकी और हैवी महसूस होने लगता है। ऐसे में आप क्या तरीका अपनाएं। आइए जानें।
क्लीनिंगसाफ-सुथरे चेहरे पर ही मेकअप अच्छा लगता है। माइल्ड क्लेंजर से चेहरा साफ करें ताकि त्वचा पर जमी गंदगी हट जाए। ऑयली स्किन के लिए मेकअप लगाने से पहले ऑयल एब्जॉर्रि्बंग टोनर लगाएं।
गर्मियों में सनब्लॉक का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। इसलिए धूप में बाहर निकलने से आधा घंटे पहले 30 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन या सनब्लॉक जरूर लगाएं। सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, शरीर के खुले हिस्सों पर भी लगाएं, जो धूप के सीधे संपर्क में आते हैं।मॉइश्चराइजिंगऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर न लगाएं बजाय इसके सिर्फ आंखों के नीचे थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लगाएं। रूखी और सामान्य त्वचा पर एसपीएफ 15 वाला नॉन ऑयली मॉइश्चराइजर लगाएं।मेकअप प्राइमर इस मौसम में मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए अच्छा बेस सबसे जरूरी है। इसलिए सनस्क्रीन लगाने के बाद मेकअप प्राइमर का हलका टच जरूर दें। यह त्वचा कोस्मूद बनाने में मदद करेगा।वॉटरप्रूफ फाउंडेशनअगर जरूरत हो तो हाइली पिग्मेंटेड वॉटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं। क्रीमी फाउंडेशन की जगह जेल बेस्ड फाउंडेशन लगाएं। पतली लेयर लगाएं और तीन मिनट तक सूखने दें। फिर टिश्यू पेपर से एक्स्ट्रा फाउंडेशन हटा दें। बेहतर होगा कि आपइन दिनों टिंटेड मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें। उसके बाद अगर आप और अधिक कवरेज चाहती हैं तो शियर फाउंडेशन लगाएं।लाइट आई मेकअपगर्मियों में हैवी आई मेकअप मेसी लुक देता है। इसलिए पर्ली शेड्स चुनें जैसे लैवेंडर और कोरल पिंक। वॉटरप्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग आई मेकअप करें। मस्कारा जरूर इस्तेमाल करें। ऐसे शेड्स चुनने पर अगर पसीने के कारण मेकअप फैल भी गया तो वह मेसी के बजाय आंखों केचारों ओर ग्लो देगा।मेटीफाइंड पाउडरइसका एक स्ट्रोक चेहरे पर दें और अतिरिक्त पाउडर ब्रश से झाड़ दें। ब्लशर चीक स्टेंस या क्रीम ब्लशर लगाएं।लिपस्टिकआजकल के मौसम में मेल्ट प्रूफ लुक के लियेमैट शेड्स वाली लिपस्टिक चुनें। वॉटर प्रूफ लिप पेंसिल के साथ मैट बेस वाली हाईली पिग्मेंटलिपस्टिक लगाएं।