Move to Jagran APP

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फेंकना नहीं है समझदारी! ऐसे करेंगे इस्तेमाल, तो बन जाएंगे कई काम

ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी में चार-चांद तो लगाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब बिना यूज किए या कुछ ही बार इस्तेमाल करके आप इन्हें इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं और ये एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में आप भी इन्हें फेंक ही देते होंगे। आइए आपको इन एक्सपायर प्रोडक्ट्स को यूज करने के शानदार तरीके बताते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
एक्सपायर ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी बन सकते हैं कई काम, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beauty Hacks: मार्केट में आज ढेरों ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अब ये चाहे महंगे हों या सस्ते, एक बार खरीदने के बाद जब पूरी तरह से खत्म किए बिना ये एक्सपायर हो जाते हैं, तो दिल तो दुखता ही है। अगर आपके मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी पूरी तरह से यूज हुए बिना ही एक्सपायर हो गए हैं, तो इन्हें फेंकिए नहीं। जी हां, अब आप सोचेंगे कि भला फेंके नहीं तो क्या करें। फिक्र मत करिए, हम आपको इन्हें अपनी बॉडी पर यूज करने की सलाह बिल्कुल नहीं देंगे। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे आप इन्हें अपने काम में ला सकते हैं।

आईशैडो

हर लड़की के पास एक दो नहीं, कई रंग के आईशैडो होते हैं। ये अलग-अलग रंग अब हर दिन तो इस्तेमाल में लाए नहीं जा सकते हैं। ऐसे में आपको पता भी नहीं लगता और ये एक्सपायर हो जाते हैं। अगर आप भी इस दिक्कत से जूझते हैं, तो इन्हें फेंकने के बजाय नेलपॉलिश में डालकर एक नया नेल पेंट का शेड बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नहीं चाहते मेकअप से स्किन को पहुंचे कोई भी नुकसान, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

लिप बाम

लिप बाम भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं। भले ही ये आकार में छोटी होती हो, लेकिन आपको अहसास भी नहीं होता कि कब ये पूरी तरह यूज किए बिना ही एक्सपायर भी हो जाती है। ऐसे में इसे भी फेंकने के बजाय आप अपने जूतों को चमकाने या फिर पैंट की खराब जिप को ठीक करने में यूज कर सकते हैं।

फेशियल टोनर

फेशियल टोनर का इस्तेमाल भी आज कई लोग करते हैं। ये आपकी त्वचा के पीएच को बैलेंस करने का काम करता है, लेकिन इन्हें यूज करना भी आप कई बार भूल जाते हैं और चूंकि ये जल्दी खत्म नहीं होते हैं, ऐसे में एक्सपायर भी हो जाते हैं। बता दें, अगर आप भी इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो ऐसा करना अवॉइड कर सकते हैं। एक्सपायर्ड टोनर को आप मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन या फिर घर और गाड़ी के शीशे साफ करने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं।

परफ्यूम

ग्रूमिंग के लिए अच्छा स्मेल करना भी जरूरी होता है। ऐसे में परफ्यूम का यूज काफी किया जाता है, लेकिन इसे भी लोग अलग-अलग महक के मुताबिक खरीदते हैं और पूरी तरह इस्तेमाल किए बिना ही ये एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें फेंकने के बजाय रूम फ्रेशनर के तौर पर या बाथरूम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ Skin Care से पूरी नहीं होगी दमकती त्वचा की चाहत, कुदरती निखार चाहिए तो पिएं ये Detox Drinks

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram