Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Glycerine Benefits: सर्दी में ड्राई स्किन के लिए बेहतर मॉइश्चुराइजर है ग्लिसरीन, जानिए फायदे

Glycerine Benefits चेहरे की झुर्रियां फाइन लाइन्स ड्राई पैच एजिंग स्किन इन्फेक्शन और चाहे किसी भी तरह की स्किन संबंधी परेशानी क्यों न हो ग्लिसरीन से बेहतर विकल्प दूसरा और कोई नहीं हो सकता। ग्लिसरीन हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 06:00 PM (IST)
Hero Image
सर्द मौसम में ग्लिसरीन स्किन को अच्छे से मॉइश्चुराइज करती है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्द मौसम में ठंडी हवाएं स्किन को रूखा और बेजान बना देती है। इस मौसम में कोल्ड क्रीम भी बेअसर लगती है। इस मौसम में ग्लिसरीन स्किन केयर के लिए टॉनिक का काम करती है। चेहरे की झुर्रियां फाइन लाइन्स, ड्राई पैच, एजिंग, स्किन इन्फेक्शन और चाहे किसी भी तरह की स्किन संबंधी परेशानी क्यों न हो ग्लिसरीन से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। ग्लिसरीन हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल है, खासतौर पर ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए। आइए जानते है कि सर्द मौसम में ग्लिसरीन किस तरह हमारी स्किन के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट है।

बेहतरीन स्किन कंडीशनर है ग्लिसरीन:

ग्लिसरीन बेहतरीन स्किन कंडीशनर है जो नमी को स्किन में लॉक करती है। जिन लोगों की स्किन सर्द मौसम में पपड़ी की तरह टाइट होने लगती है उनके लिए ये सुरक्षित और बेहद उपयोगी है। आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर भी कर सकती है। आप चेहरे से धूल मट्टी और एक्सट्रा ऑयल निकालने के लिए ग्लिसरीन को क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती है।

स्किन का इलाज करती है ग्लीसरीन: 

आप जानते है कि ग्लिसरीन स्किन की कई बीमारियों का भी इलाज कर सकती है। ग्लीसरीन में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करती है, ये हमारी स्किन को सुरक्षा कवच प्रदान करती है।

ध्यान रखने योग्य बातें:

चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ग्लिसरीन और गुलाब जल के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दिन में 2 बार ग्लिसरीन को टोनर के तौर पर जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें कि चेहरे पर ग्लीसरीन की सीमित मात्रा का ही इस्तेमाल करें।

ग्लीसरीन सफेद और गाढ़ा पदार्थ होता है इसे सीधे चेहरे पर नहीं लगाएं । इसलिए ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे पर पानी या गुलाब जल लगाएं। गुलाब जल इसे पतला करेगा और चेहरे पर चिपकेगा भी नहीं।

ग्लिसरीन का पेस्ट कैसे बनाएं

1 कप गुलाब जल

¼ कप एलोवेरा जेल

1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन

1 बड़ा चम्मच नारियल तेल

नेचुरल लिप बाम:

1 बड़ा चम्मच शिया बटर

1 बड़ा चम्मच मोम

1 बड़ा चम्मच नारियल तेल / बादाम का तेल

1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन

4-5 बूँदें अपनी पसंद का आवश्यक तेल

                          Written By :Shaina Noor