अजरख प्रिंट को करना चाहती हैं अपने वॉर्डरोब में शामिल, तो जान लें इसे स्टाइल करने के तरीके
हाल ही में सऊदी अरब में हुए जॉय इवेंट में आलिया भट्ट ने अजरख प्रिंट साड़ी पहनी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अजरख बाड़मेर का प्रसिद्ध प्रिंट है। इस प्रिंट को नेचुरल कलर्स से तैयार किया जाता है। जिसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगता है। अगर आप भी इस प्रिंट को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाह रही हैं तो जान लें जरूरी स्टाइलिग टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाड़मेर के विस्थापित खत्री समुदाय द्वारा अजरख प्रिंट की शुरुआत की गई थी। बाड़मेर के इस ट्रेडिशनल प्रिंट की साड़ियां तो अपनी अलग पहचान रखती ही हैं, लेकिन पसंद और डिमांड को देखते हुए अब बेडशीट, कुशन कवर, दुपट्टों में भी ये प्रिंट देखने को मिल रहा है। अजरख प्रिंट में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। लोहे के चूरे में गुड़ और बेसन मिलाकर काला रंग तैयार किया जाता है। वहीं पीले रंग के लिए हल्दी तो सफेद रंग के लिए चूने का इस्तेमाल किया जाता है। ये पूरी प्रक्रिया काफी लंबी होती है और एक-एक चीज़ को बनाने में काफी समय लगता है। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में इस प्रिंट को शामिल करना चाह रही हैं, तो जान लें इसे कैरी करने के टिप्स।
सही लेयरिंग
सर्दियों में अगर आप अजरख प्रिंट का आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ सही लेयरिंग है बहुत जरूरी। सॉलिड कलर जैकेट, कार्डिगन और शॉल इसके साथ बहुत अच्छे लगेंगे। जो बॉडी को गर्म रखने के साथ ही आपके लुक में स्टाइल भी एड करेंगे।
न्यूट्रल कलर के साथ करें कैरी
ट्रेडिशनल अजरख प्रिंट में मॉडर्न लुक चाहिए तो इसे न्यूट्रल शेड्स जैसे- व्हाइट, बेज और ग्रे के साथ टीमअप करें। इससे इस प्रिंट का लुक और निखर कर आता है।कैजुअल और फॉर्मेल लुक में
अजरख प्रिंट को आप लगभग हर तरह के मौके पर कैरी कर सकती हैं। डे आउटिंग से लेकर ऑफिस तक के लिए ये प्रिंट है बेस्ट। साड़ी के अलावा अब इस प्रिंट में ड्रेसेज़, दुपट्टे, बॉटम्स तक अवेलेबल हैं, तो अपने कंफर्ट के हिसाब से इन्हें चुनें।
बैलेंस है जरूरी
अजरख प्रिंट अपने आप में बेहद खूबसूरत है, तो इसे बैलेंस और हाइलाइट करने के लिए सही तरीके से टीमअप करना है बेहद जरूरी। मतलब अगर आपका टॉप अजरख प्रिंट है, तो बॉटम सिंपल पहनें या अगर बॉटम में ये प्रिंट ट्राई कर रही हैं, तो टॉप प्लेन रखें।अलग-अलग आउटफिट्स करें ट्राई
अजरख प्रिंट बेशक अलग और खूबसूरत प्रिंट है, लेकिन वॉर्डरोब को सिर्फ अलग-अलग कलर वाली अजरख प्रिंट साड़ियों से ही न भरें, बल्कि इस प्रिंट को स्कर्ट, पैंट, ड्रेस या स्कार्फ में भी ट्राई करें और लुक में वैराइटी लाएं।