Move to Jagran APP

Hydra Facial से मिल सकता है एक्ट्रेस जैसा ग्लो, यहां जानें इससे मिलने वाले सभी फायदे

अपनी स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाए रखने के लिए हम कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। ऐसा ही एक ट्रीटमेंट है हाइड्रा फेशियल (Hydra Facial)। यह स्किन को मुलायम और ग्लोइंग तो बनाता ही है। साथ ही इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता और यह हर स्किन टाइप के लिए असरदार है। आइए जानें हाइड्रा फेशियल क्या है और इसके फायदे।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
ग्लोइंग स्किन के लिए Hydra Facial है बेस्ट (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hydra Facial Benefits: हाइड्रा फेशियल एक बहुत ही सुरक्षित और प्रभावी फेशियल ट्रीटमेंट है, जो त्वचा की डीप क्लीनिंग करने के साथ साथ स्किन में को नमी बनाए रखता है। यह ट्रीटमेंट सेंसिटिव स्किन के लिए भी नुकसानदायक नहीं है। इतना ही नहीं, सभी प्रकार की स्किन पर यह अपना असर दिखाता है। इसके साथ ही यह पुरुषों और महिलाओं दोनों की स्किन के लिए प्रभावी ट्रीटमेंट है। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है हाइड्रा फेशियल (What is Hydra Facial) और इससे क्या-क्या फायदे (Hydra Facial Benefits) मिलते हैं।

क्या है हाइड्रा फेशियल?

हाइड्रा फेशियल एक एडवांस और त्वचा को बिना किसी नुकसान के किया जाने वाला स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जो स्किन को एक्सफोलिएट, डीप-क्लीन और हाइड्रेट करता है। इससे स्किन में इंस्टेंट निखार आता है और त्वचा मुलायम व ग्लोइंग लगती है।

यह भी पढ़ें: नहाने के बाद बॉडी लोशन के बजाय लगाएं ये तेल, स्किन रहेगी मुलायम और ग्लोइंग

हाइड्रा फेशियल के फायदे

  • डीप-क्लीनिंग और एक्सफोलिएशन- हाइड्रा फेशियल त्वचा को गहराई से साफ कर स्किन से डेड सेल्स हटाता है और पोर्स को खोलता है, जिससे त्वचा साफ, ताजगी भरी और ज्यादा स्वस्थ दिखती है।
  • हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग- हाइड्रा फेशियल में खास प्रकार के हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल होता है जो त्वचा को तुरंत नमी प्रदान करता है। यह स्किन को नर्म, मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है, जिससे त्वचा का सूखापन कम होता है
  • नेचुरल ग्लो को बढ़ाना- हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट में एंटीऑक्सीडेंट्स और हयालुरोनिक एसिड से भरपूर खास सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और उसमें नई फ्रेशनेस लाता है।
  • फाइन लाइन्स और एजिंग साइन में कमी- हाइड्रा फेशियल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में सहायक है, जिससे त्वचा ज्यादा जवां और फ्रेश दिखती है। यह स्किन की इलास्टिसिटी को भी सुधारता है।
  • कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है- हाइड्रा फेशियल स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन में नेचुरल निखार लाने के साथ साथ एजिंग के लक्षण को भी कम करता है।
  • पिगमेंटेशन में सुधार- ये फेशियल ट्रीटमेंट त्वचा की टोन को एक समान बनाता है और पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और अन्य दाग-धब्बों से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
  • ऑयली स्किन के लिए खास असरदार है- ये ट्रीटमेंट ऑयली स्किन के लिए खासतौर से लाभदायक है, क्योंकि यह त्वचा में आने वाले ऑयल को नियंत्रित कर उसे संतुलित करता है, जिससे ब्रेकआउट्स कम होते है।
यह भी पढ़ें: सर्दियों के लिए बनाएं ये Homemade Body Lotion, पहले ही इस्तेमाल से मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन