Move to Jagran APP

Reetha Benefits For Hair: आप भी काले घने और मजबूत बाल चाहते हैं तो बालों के लिए रीठा इस्तेमाल करें

Reetha Benefits For Hair बालों के लिए रीठे के अनगिनत फायदे है। रीठा बालों को नर्म मुलायम और काला बनाने के साथ ही बालों को झड़ने से भी रोकता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 10 Sep 2020 03:29 PM (IST)
Hero Image
Reetha Benefits For Hair: आप भी काले घने और मजबूत बाल चाहते हैं तो बालों के लिए रीठा इस्तेमाल करें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। रीठा एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल सदियों से बालों की हिफाजत के लिए किया जा रहा है। रीठा बालों को झड़ने से रोकता है, साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है। सिर में जुएं है तो रीठे का इस्तेमाल करें। बाल झ़ड़ते हैं तो रीठे का इस्तेमाल करें। रीठा बालों को काला, नर्म और मुलायम बनाता है। रीठे के बालों के लिए अनगिनत फायदे हैं।

रीठा एक ऐसा पेड़ है जो पूरे भारत में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल शैंपू बनाने में और बालों की अन्य समस्याओं को दूर करने में किया जात है। रीठे को सुखा कर इसका इस्तेमाल शैंपू, डिटर्जेंट या फिर हाथ धोने वाले साबुन के रूप में किया जाता है। आइए जानते हैं कि रीठा हमारे बालों की सेहत के लिए किस तरह जरूरी है।

रीठे के पेस्ट से करें गिरते बालों का इलाज:

बाल झड़ रहे हैं तो रीठे का पेस्ट बनाकर सिर पर लगाएं। सूखे रीठा को पेस्‍ट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उसमें, 1 अंडा, 1 चम्मच आमला पाउडर, सूखा रीठा और शिकाकाई पाउडर को मिलाएं। इस पेस्ट से स्कैल्प की मसाज करें, और 30 मिनट के लिये लगा छोड़ दें। आधे घंटे बाद हल्के शैंपू से सिर को वॉश कर लें। आप सप्ताह में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें, बाल झड़ना रुक जाएंगे।

रीठे का शैंपू करें घर में तैयार:

बालों को वॉश करने के लिए रीठे का शैंपू तैयार करें। ये शैंपू बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही डैंड्रफ को दूर करेगा। इसे तैयार करने के लिए आप 100 ग्राम आमला, 100 ग्राम सूखा रीठा और शिकाकाई को 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक कि यह आधा ना हो जाए। इस शैंपू को 2 महीने तक इस्तेमाल करें, फायदा खुद नज़र आएगा।

जुओं को मारने के लिए करें रीठे का इस्तेमाल:

रीठे का इस्तेमाल शैंपू में एक खास तत्व के रूप में किया जाता है, जो बालों से धूल मिट्टी और गंदगी निकालता है। बालों को तंदुरुस्त और घना बनाता है। बालों में जुए हो गई है, तो रीठे का इस्तेमाल करें। रीठा बालों से जुओं को खत्म कर देगा।

                          Written By: Shahina Noor