Dark Circles से पाना है हमेशा के लिए छुटकारा, तो जान लें इनके होने की ये 5 वजह
डार्क सर्कल हंसते-मुस्कुराते चेहरे पर एक ग्रहण के जैसे होते हैं। इससे न सिर्फ आपका चेहरा डल हो जाता है बल्कि इन्हें छिपाने के लिए अच्छा-खासा मेकअप भी यूज करना पड़ता है। ऐसे में इन्हें हटाने की तमाम कोशिशें तो अपनी जगह सही हैं लेकिन इस समस्या से अगर आपको हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना है तो इसके होने की ये 5 वजह जान लीजिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dark Circles: डार्क सर्कल के पीछे कई लोग नींद को जिम्मेदार ठहराते हैं, जो कि सही भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इसके अलावा भी इसकी अन्य वजह होती हैं। बता दें, इन्हें दूर करने के लिए मार्केट में स्किन केयर से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन अगर इस समस्या को जड़ से खत्म करना है, तो उन वजहों को जानना बेहद जरूरी है, जिनके चलते ये होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हें छिपाने या हटाने के घरेलू नुस्खे नहीं, बल्कि डार्क सर्कल होने के 5 कारण बताने जा रहे हैं, ऐसे में इन्हें जानकर आप भी अपना बचाव कर सकते हैं।
डिहाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी होने पर डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। बता दें, कि यह इस बात का संकेत देते हैं, कि आपकी बॉडी को उसकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में, आंखों के नीचे होने वाली डलनेस और डार्कनेस को दूर करने के लिए आप सिर्फ घरेलू नुस्खों के सहारे न रहें। बल्कि पानी का भी ख्याल रखें।ज्यादा धूप
गर्मियों में अगर आप ज्यादा देर धूप में रहते हैं, तो इससे भी डार्क सर्कल की समस्या पैदा हो सकती है। बता दें, कि आंखों के नीचे की त्वचा कोमल और सेंसिटिव होती है, ऐसे में धूप पर असर इस एरिया पर सबसे ज्यादा पड़ता है।
यह भी पढ़ें- पैसे क्यों फूंकना, जब घर पर रखी इन चीजों से ही मिल सकती है खिली-खिली और टैन फ्री स्किन
मोबाइल-लैपटॉप का ज्यादा यूज
अगर आप भी ज्यादा समय मोबाइल या लैपटॉप पर बिताते हैं, तो यह भी डार्क सर्कल के पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। बता दें, इससे आंखों पर जोर पड़ता है और इसकी वेंस विजिबल होने लगती हैं, जिसके चलते आंखों के आसपास की स्किन काली पड़ने लगती है।