Move to Jagran APP

Dark Circles से पाना है हमेशा के लिए छुटकारा, तो जान लें इनके होने की ये 5 वजह

डार्क सर्कल हंसते-मुस्कुराते चेहरे पर एक ग्रहण के जैसे होते हैं। इससे न सिर्फ आपका चेहरा डल हो जाता है बल्कि इन्हें छिपाने के लिए अच्छा-खासा मेकअप भी यूज करना पड़ता है। ऐसे में इन्हें हटाने की तमाम कोशिशें तो अपनी जगह सही हैं लेकिन इस समस्या से अगर आपको हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना है तो इसके होने की ये 5 वजह जान लीजिए।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 28 May 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
मिल जाएगा डार्क सर्कल से हमेशा के लिए छुटकारा (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dark Circles: डार्क सर्कल के पीछे कई लोग नींद को जिम्मेदार ठहराते हैं, जो कि सही भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इसके अलावा भी इसकी अन्य वजह होती हैं। बता दें, इन्हें दूर करने के लिए मार्केट में स्किन केयर से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन अगर इस समस्या को जड़ से खत्म करना है, तो उन वजहों को जानना बेहद जरूरी है, जिनके चलते ये होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हें छिपाने या हटाने के घरेलू नुस्खे नहीं, बल्कि डार्क सर्कल होने के 5 कारण बताने जा रहे हैं, ऐसे में इन्हें जानकर आप भी अपना बचाव कर सकते हैं।

डिहाइड्रेशन

शरीर में पानी की कमी होने पर डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। बता दें, कि यह इस बात का संकेत देते हैं, कि आपकी बॉडी को उसकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में, आंखों के नीचे होने वाली डलनेस और डार्कनेस को दूर करने के लिए आप सिर्फ घरेलू नुस्खों के सहारे न रहें। बल्कि पानी का भी ख्याल रखें।

ज्यादा धूप

गर्मियों में अगर आप ज्यादा देर धूप में रहते हैं, तो इससे भी डार्क सर्कल की समस्या पैदा हो सकती है। बता दें, कि आंखों के नीचे की त्वचा कोमल और सेंसिटिव होती है, ऐसे में धूप पर असर इस एरिया पर सबसे ज्यादा पड़ता है।

यह भी पढ़ें- पैसे क्यों फूंकना, जब घर पर रखी इन चीजों से ही मिल सकती है खिली-खिली और टैन फ्री स्किन

मोबाइल-लैपटॉप का ज्यादा यूज

अगर आप भी ज्यादा समय मोबाइल या लैपटॉप पर बिताते हैं, तो यह भी डार्क सर्कल के पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। बता दें, इससे आंखों पर जोर पड़ता है और इसकी वेंस विजिबल होने लगती हैं, जिसके चलते आंखों के आसपास की स्किन काली पड़ने लगती है।

बढ़ती उम्र

आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे एक बड़ा फैक्टर आपकी उम्र भी होती है। बता दें, कि ऐसे में आंखों के आसपास की स्किन ढीली तो पड़ती ही है, साथ ही त्वचा से फैट भी घटने लगता है और स्किन पतली हो जाती है। इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन भी घटने लगता है, जिसके कारण डार्क सर्कल बन जाते हैं।

खून की कमी

डार्क सर्कल आपके शरीर में खून की कमी को भी बताते हैं। ऐसे में, शरीर के कई हिस्सों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल जाता है, जो कि डार्क सर्कल और झुर्रियों के रूप में भी सामने आता है।

यह भी पढ़ें- इन आसान घरेलू नुस्खों से छूमंतर हो जाएगी बालों की समस्या, मिलेंगे लंबे और घने बाल

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।