Deepika Padukone Style Diwali 2019: इस दिवाली दीपिका के इन बेहतरीन अटायर से लें प्रेरणा
Deepika Style Diwali दिपिका वो सेलेब हैं जिन्हें स्टाइल आइकन कहा जाता है।लाखों उनसे फैशन की प्रेरणा लेते हैं। दिवाली पर हम आपको बता रहे हैं 7 आउटफिट्स जिनसे आप आइडिया ले सकते है।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Sat, 26 Oct 2019 12:46 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Deepika Padukone Style Diwali 2019: क्या आपको भी वह साल याद है जब दिवाली के ही दिन हम सब दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' देखने घर से निकले थे। फिल्म का वह सीन जब यह एक्ट्रेस आकर्षक पिंक रंग का लहंगा और विंक्ड आइ मेकअप के साथ कार से उतरती हैं। एक वह दिन था और एक आज का दिन है, दीपिका न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस अपने आपको साबित किया है बल्कि एक फैशन आइकन भी बन गई हैं।
शुरुआत में भले ही इस एक्ट्रेस के फैशन सेन्स को लेकर काफी आलोचना हुई हो, लेकिन फिल्म कॉकटेल के बाद उनका स्टाइल ऐसा बदला कि उन्हें फैशन की मलिका कहा जाने लगा। चाहे 'बदतमीज़ दिल' में वो नीली साड़ी हो या फिर लेक कोमो में हुई शादी में पहनी गई अब तक कि खूबसूरत साड़ी हो। इन सबने दीपिका को फैशन की मलिका बना दिया और अब हम सब फैशन के लिए उन्हीं को कॉपी करते हैं। दीपिका साड़ियों और गाउन्स के अलावा पारंपरिक भारतीय पहनावे को भी बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं।
चाहे सलौन हो या फिर छुट्ट का दिन हमने अक्सर दीपिका को सिम्पल और सुंदर कुर्तों में स्पॉट किया है। शापिंग हो या फिर कोई छोटी ट्रिप हमने दीपिका को हमेशा स्टनिंग फैशन अपनाते ही देखा है। वैसे तो दिवाली आ ही गई है फिर भी अगर आप लास्ट मिनट शॉपिंग की सोच रहे हैं तो दीपिका के स्टाइल से कुछ आइडियाज़ ले सकते हैं। पेश हैं दीपिका पादुकोण के वॉर्ड्रोब से 10 बेस्ट आउटफिट्स:
हाल ही में एक इंटलव्यू में दीपिका ने फैशन के बारे में बात करते हुए कहा था, "फैशन मेरे लिए वही है जिसमें मैं विश्वास रखती हूं। मैं जो भी पहनूं वो मेरे बॉडी स्ट्रक्चर को सूट करना चाहिए और मुझे उसे कैरी करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए...बस। मुझे फैशन मास्टर्स नहीं बताते कि मुझे ये पहनना चाहिए या वह जो फैशन ट्रेंड में है।"