Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Karwa Chauth Mehndi Design 2022: करवा चौथ पर मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

Mehndi Designs For Karwa Chauth 2022 करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए किसी त्योहार से कम नहीं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और शाम को मां करवा की पूजा करती हैं। सोलह श्रृंगार में मेहंदी का खास महत्व है। तो ये रहें मेहंदी के खूबसूरत डिज़ाइन्स।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 08:44 AM (IST)
Hero Image
Karwa Chauth 2022 Mehndi Design: करवाचौथ पर अपने हाथों के सजाएं इन खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन्स से

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth Mehndi Designs 2022: करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बिना अन्न जल ग्रहण व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर ही व्रत खोलती है। करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सुहाग से जुड़ी चीज़ें खरीदती हैं और व्रत वाले दिन पूरे सोलह-श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं। सोलह श्रृंगार में बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, आलता जैसी और दूसरी चीज़ों के साथ मेहंदी भी शामिल है। करवा चौथ में मेहंदी लगाने का बहुत ही खास महत्व होता है। तो आज हम यहां मेहंदी के कुछ ऐसे डिज़ाइन्स लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से खुद ही लगा सकती हैं और अगर पॉर्लर जा रही हैं, तो उनसे ऐसे यूनीक और खूबसूरत डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं। 

मेहंदी का ये डिज़ाइन बेहद आसान है, जिसके लिए आपको पॉर्लर जाने की जरूरत नहीं। घर पर आप खुद से ही इसे लगा सकती हैं। बैक हैंड पर इस तरह के डिज़ाइन्स बेहद खूबसूरत लगते हैं।

फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन्स

View this post on Instagram

A post shared by its so cuty (@queen_farheen_786)

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi U All (@mehndi_u_all)

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_by_sumaiya (@mehndi_and_all)

View this post on Instagram

A post shared by stylish mehndi designs (@its_dimpl_i)

View this post on Instagram

A post shared by Stylish Mehndi Design (@stylishmehndidesign)

View this post on Instagram

A post shared by mehndi _art (@mehandi_for_girls_1)

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_by_anshika ❤️ (@___anshika___2222)

जहां बैक हैंड पर सिंपल डिज़ाइन ज्यादा फबते हैं वहीं फ्रंट हैंड भरा हुआ अच्छा लगता है। तो आप इस डिज़ाइन से सजाएं अपने हाथ। इसे भी आप खुद से लगा सकती हैं।

मिक्स डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_by_anshika ❤️ (@___anshika___2222)

जियोमेट्रिक और फ्लोरल इस डिज़ाइन में दोनों ही पैटर्न शामिल है। जो रचने के बाद बहुत ही यूनीक लगेगी। हाफ एंड हाफ पैटर्न में आप और भी दूसरे डिज़ाइन्स को अपनी पसंद के अनुसार बनवा सकती हैं।

ब्राइडल मेहंदी

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi U All (@mehndi_u_all)

View this post on Instagram

A post shared by Fashionlif (@fashionlif)

शादी के बाद अगर ये आपका पहला करवाचौथ है, तो आप कुछ इस तरह की भरी हुई मेहंदी लगाएं। क्योंकि सबकी नजरें बस आपके लुक पर ही टिकी रहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगी।

फिंगर मेहंदी डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by Ipshita's art (@ipshi389)

View this post on Instagram

A post shared by نقاشة الرياض\أم نوف (@henna_nouf88)

अगर आप खुद से मेहंदी लगा रही है और बैक हैंड को सजाने के लिए बहुत ज्यादा एफर्ट नहीं करना चाहती, तो इस सिंपल डिज़ाइन को कर सकती हैं ट्राय। बिना ज्यादा मेहनत किए सजा सकती हैं अपने हाथ।