Karwa Chauth 2022 Outfit Ideas: करवा चौथ पर नजर आना है खूबसूरत और स्टाइलिश, तो ये ऑप्शन्स करें ट्राय
Karwa Chauth 2022 Outfit Ideas करवा चौथ के मौके पर साड़ी ही महिलाओं की पहली पसंद होती है। जो नो डाउट हर एक बॉडी टाइप पर जंचती है लेकिन ट्रेडिशनल वेयर्य में कुछ और भी ऑप्शन्स हैं जिन्हें आप इस मौके पर ट्राय कर नजर आ सकती हैं एकदम झक्कास।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2022 Outfit Ideas: करवा चौथ की तैयारियां अब तो पूरी हो चुकी होंगी। तीज-त्योहार पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी करती हैं जिसमेें टॉप पर रहती है साड़ी, लेकिन अगर आप साड़ी में अपने लुक को बहुत ज्यादा स्योर नहीं हैं, तो इसकी जगह आउटफिट्स के इन ऑप्शन्स को करें ट्राय। जो ट्रेडिशनल होने के साथ ही बेहद स्टाइलिश भी हैं।
करवा चौथ में पूजा-पाठ करना हो या फिर फोटो सेशन। इन आउटफिट्स में आप खूबसूरत नजर आने के साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगी। तो आइए डालते हैं इस पर एक नजर।
कुर्ता विद शरारा
शिल्पा शेट्टी के इस लुक को आप करवा चौथ के मौके पर कर सकती हैं ट्राय। बेल स्लीव फ्लोरल कुर्ते के साथ बॉटम में शरारा कैरी करें और साइड दुपट्टा लें। फ्लोरल एवरग्रीन प्रिंट है जिसे आप किसी भी मौसम में कभी भी पहन सकती हैं। तो इस बार करवा चौथ पर चमकीली साड़ी की जगह पहनें ऐसा सूट।
View this post on Instagram
लहंगा
View this post on Instagram
करवा चौथ के मौके पर आप साड़ी के अलावा लहंगे का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। आप अपनी शादी वाले लहंगे को भी अलग-अलग तरीकों से इस दिन कैरी कर सकती हैं। क्योंकि शादी के लहंगा हो या ब्लाउज़ दोनों ही हैवी होते हैं तो आप ब्लाउज़ को किसी दूसरी स्कर्ट के साथ या फिर स्कर्ट को किसी दूसरे स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पेयर कर सकती हैं। वैसे माधुरी दीक्षित की तरह इस फ्लोरल प्रिंट लहंगे में तो नो डाउट हर किसी की नजरें बस आप ही आकर टिकेंगी। फ्लोर लेंथ कुर्ता विद पलाजो
View this post on Instagram
कुर्ता विद पलाजो का कॉम्बिनेशन नो डाउट बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। तो अगर आपको ये आउटफिट मौके के हिसाब से फीका लग रहा है, तो इसके लिए सही कलर का चुनाव बेहद जरूरी है। पेस्टल, पिंक और दूसरे लाइट शेड्स की जगह मालविका मोहनन की तरह पर्पल शेड चुन सकती हैं। जो मौके के हिसाब परफेक्ट कलर है।
View this post on Instagram
धोती साड़ी
बात वैसे साड़ी से हटकर क्या आउटफिट पहनें इसकी हो रही है लेकिन आप चाहें तो साड़ी को ही कुछ अलग स्टाइल से कैरी कर लुक को यूनीक और स्टाइलिश बना सकती हैं, जैसे- शिल्पा शेट्टी ने यहां पहना है। कलर और कैरी करने का स्टाइल दोनों ही ऐसा है कि कोई आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा। Pic credit- afashionistasdiaries/Instagram
View this post on Instagram