इस साल Karwa Chauth 2024 का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। सुहागन महिलाओं के लिए यह एक खास दिन है जब वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। मेहंदी लगाना इस त्योहार का एक अहम हिस्सा है। अगर आप इस बार कुछ खास मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो आप इन खूबसूरत डिजाइनों को आजमा सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) का त्योहार, जो इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, सुहागन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन वे अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। सोलह श्रृंगार से सजकर वे न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने पति के प्रति प्रेम भी व्यक्त करती हैं। यह त्योहार न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
ऐसे में करवा चौथ का यह त्योहार सोलह शृंगार के बिना अधूरा माना जाता है। बात जब भी सोलह शृंगार की आती है, तो मेहंदी का जिक्र जरूर होता है। हाथों पर रची मेहंदी सुहाग की निशानी मानी जाती है और इसे सोलह श्रृंगार में भी शामिल किया जाता है। अगर आप भी इस बार अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, तो अपने हाथ पर सुहाग के प्रतीक मेहंदी को रचा सकती हैं। हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए आप इन लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स की मदद ले सकती है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे और आपके इस त्योहार को भी शानदार बना देंगे।
यह भी पढ़ें- शादी में बचा है बस एक महीना, तो होने वाली दुल्हन आज से ही शुरू कर दें ये काम, चेहरे पर आएगा नूरानी निखार
मेहंदी डिजाइन-1
(Picture Credit- Instagram)
करवा चौथ की मेहंदी के लिए आप इस डिजाइन को लगा सकती है। पति-पत्नी के जोड़े और सुहागन महिला वाली मेहंदी न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगी, बल्कि आपके पतिदेव का दिल जीतने में भी आपकी मदद करेगी।
मेहंदी डिजाइन-2
(Picture Credit- Instagram)
हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए मोर डिजाइन हमेशा से ही पहली पसंद रही है। यह लगाने में बेहद आसान भी होती है और काफी खूबसूरत भी लगती है। तो इस करवा चौथ आप भी अपने हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए मोर डिजाइन वाली इस मेहंदी को रचा सकते हैं। इस मेहंदी की डिजाइन को देख कर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा।
मेहंदी डिजाइन-3
(Picture Credit- Instagram)
अगर आप करवा चौथ पर कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं, तो मेहंदी की डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होगी। फुल हैंड वाली यह मेहंदी दिखने में बेहद खूबसूरत है और आपको काफी ट्रेडिशनल लुक भी देगी। यह करवा चौथ पर आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी बिल्कुल मेल खाएगी।
मेहंदी डिजाइन-4
(Picture Credit- Instagram)
अगर आप सिंपल में कोई अच्छी डिजाइन तलाश रहे हैं, तो मेहंदी की इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। गुलाब के फूलों और मिनिमल डिजाइन से बनी यह मेहंदी बेहद सिंपल, लेकिन खूबसूरत है। यह भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करेगी।
मेहंदी डिजाइन-5
(Picture Credit- Instagram/simplemehndi.design)
अगर आप पहली बार करवा चौथ मना रही हैं और बिल्कुल दुल्हन की तरह हाथों पर मेहंदी रचाना चाहती हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होगी। यह फल हैंड मेहंदी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के साथ ही आपके सोलह शृंगार को भी पूरा करेगी। साथ ही पतिन देव का दिल जीतने में भी मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में आप भी चाहती हैं परफेक्ट लुक, तो अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 4 साड़ियां