Move to Jagran APP

Karwa Chauth hairstyles: ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ बेहद जंचेंगे ये हेयरस्टाइल, जिन्हें बनाना है बेहद आसान

Karwa Chauth hairstyles करवाचौथ के अवसर पर ट्रेडशिनल वेयर्स के साथ सिर्फ जूड़ा ही अच्छा लगता है अगर आप ऐसा सोचती हैं तो ये काफी हद तक सही है लेकिन और भी हेयरस्टाइल्स हैं जो बना देंगे आपके लुक को वाव।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 02:34 PM (IST)
Hero Image
ओपन हेयरस्टाइल में गजरा लगाए हुए महिला
किसी खास मौके पर सिर्फ आउटफिट की बदौलत खूबसूरत दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन सिर्फ अगर आप बालों के साथ थोड़ा एक्सपेरिेमेंट कर लें तो रही-सही सारी कसर इससे पूरी की जा सकती है। तो मौका है करवाचौथ का, हाथों में मेहंदी से लेकर रात को पहने जाने वाले आउटफिट्स तक डिसाइड हो चुके होंगे, लेकिन बालों को लेकर अभी तक हेयरस्टाइल प्लान नहीं किया तो जरा इधर डालें एक नजर। यहां दिए गए हेयरस्टाइल को घर में आसानी से आप खुद बना सकती हैं वो भी मिनटों में।

साइड बन

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर एक के साथ बिंदास होकर साइड बन हेयरस्टाइल करें ट्राय। मेसी साइड बन हर एक फेस टाइप को सूट करता है। इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें फ्लॉवर्स, हेयर चेन जैसी और भी दूसरी तरह की हेयर एक्सेसरीज़ ट्राय कर सकती हैं।

बीडेड चोटी

चोटी का फैशन एक बार फिर से चलन में है। साथ ही यह काफी समय तक रहने वाला है। इसमें सिर्फ थोड़ा सा बदलाव आया है। अगर बाल लंबे हैं तो चोटी में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। मेसी लुक चाहती हैं तो थोड़ी अव्यवस्थित और टेढ़ी-मेढ़ी चोटी कर सकती हैं। पार्टी के लिए कुछ अलग ढंग से तैयार होना चाहती हैं तो बीडेड स्टाइल चोटी एकदम मुफीद होगी। यह बनाने में भी आसान है। बाल छोटे हैं तो आप क्लीन पोनी बनाकर आर्टिफिशियल बाल अटैच कर सकती हैं।

फिश टेल ब्रेड

फिश टेल ब्रेड भी साड़ी हो या सूट या फिर लहंगा हर एक आउटफिट पर जंचेगा। बहुत छोटे तो नहीं लेकिन मीडियम और लंबे बालों के लिए ये हेयरस्टाइल एकदम बेस्ट है। इसमें आप चाहें तो बीड्स या और भी दूसरी हेयर एक्सेसरीज़ भी लगाकर इसे और खूबसूरत लुक दे सकती हैं।  

गजरा हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ बन से बेहतरीन कोई दूसरी हेयरस्टाइल हो ही नहीं सकती। ये आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना देता है। लुक में थोड़ा और ग्लैमर एड करने के लिए इसे गजरे से सजाएं। व्हाइट के अलावा भी कई खूबसूरत रंगों में गजरे अवेलेबल मिलेंगे। तो अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें चुनें और हो जाएं हर किसी की तारीफ पाने को तैयार।

Pic credit- Pinterest, wedmegood