Brown Sugar Skin Benefits: वक्त से पहले नजर आने वाली झुर्रियों को करें बाय-बाय, ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से
Brown Sugar Skin Benefits धूप धूल पॉल्यूशन ने छीन लिया है आपकी स्किन का निखार और चेहरे पर वक्त से पहले नजर आने लगी है झुर्रियां? तो जाहिर सी बात है आप इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाती होंगी लेकिन क्या आपने ब्राउन शुगर ट्राय किया है? अगर नहीं तो यहां जानें इससे त्वचा को होने वाले फायदे।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 30 Jul 2023 03:32 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Brown Sugar Skin Benefits: चेहरे पर जमी धूल, गंदगी को हटाने के लिए स्क्रबिंग करना बहुत ही जरूरी चीज़ है। हफ्ते मे एक से दो बार की स्क्रबिंग डेड स्किन, टैनिंग जैसी कई समस्याओं को हल कर सकती है, लेकिन अगर आपको स्किन बहुत ज्यादा डल नजर आ रही है, बिल्कुल भी ग्लो नजर नहीं आता और तो और समय से पहले चेहरा बूढ़ा भी नजर आने लगता है, तो इन सारी परेशानियों के लिए आप अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें ब्राउन शुगर। ब्राउन शुगर में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-बी के अलावा और भी कई तत्व होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
ब्राउन शुगर और हनी स्क्रब
सामग्री- 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर, 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद, 1 बड़ा चम्मच जैतून या नारियल तेलऐसे करें इस्तेमाल
- सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें। - चेहरे पर इसे लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें।
- इसे भी हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है।