कहीं ग्लो बढ़ने की जगह छिन न जाए निखार, जानें चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के नुकसान
अपनी त्वचा पर हम कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते रहते हैं जिनमें कच्चे दूध का इस्तेमाल भी शामिल है। दूध में मौजूद पोषक तत्व स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं और नेचुरल होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के कुछ नुकसान (Risks of using raw milk on face) भी हो सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कच्चा दूध सदियों से त्वचा की देखभाल (Raw Milk Facial) के लिए एक प्राकृतिक उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। माना जाता है कि यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। कई लोग इसे फेस क्लेंजर के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या यह सच में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है? आपको बता दें कि चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के कुछ नुकसान (Risks of using raw milk on face) भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आप भी कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको इसके कुछ नुकसान जान लेने चाहिए। आइए जानते हैं कि चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के क्या नुकसान हो सकते हैं।
कच्चे दूध से त्वचा को होने वाले नुकसान (Harms of Raw Milk On Skin)
- बैक्टीरिया और इन्फेक्शन का खतरा- कच्चे दूध में हानिकारक बैक्टीरिया जैसे साल्मोनेला, लिस्टेरिया और ई. कोली पाए जा सकते हैं। ये बैक्टीरिया चेहरे पर लगाने पर त्वचा में इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं।
- त्वचा की एलर्जी- कई लोगों को दूध में मौजूद प्रोटीन से एलर्जी होती है। चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से त्वचा में खुजली, रेडनेस और सूजन हो सकती है।
- मुहांसों की समस्या- दूध में मौजूद फैटी एसिड और लैक्टोज त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे मुहांसे और पिंपल्स हो सकते हैं।
- त्वचा का ऑयली होना- कच्चा दूध त्वचा को ऑयली बना सकता है, खासकर अगर आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है।
- त्वचा की जलन- कच्चे दूध में मौजूद एसिड की वजह से सेंसिटिव स्किन में जलन की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शेविंग या वैक्सिंग महिलाओं के लिए क्या है ज्यादा बेस्ट, यहां जानें इसका सही जवाब
क्या हैं बेहतर विकल्प?
- बेहतर विकल्प उपलब्ध- बाजार में कई तरह के फेस वाश, मॉइस्चराइजर और सीरम उपलब्ध हैं जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से पोषण देते हैं। इसलिए कच्चे दूध की जगह उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लें- अगर आप अपनी त्वचा की समस्याओं के लिए कोई घरेलू उपाय आजमाना चाहते हैं, तो पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।
- पैच टेस्ट जरूरी- किसी भी नए प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
ये लोग बरतें खास सावधानी
- कच्चा दूध बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए खासतौर से खतरनाक हो सकता है।
- अगर आपकी त्वचा में कोई इन्फेक्शन या घाव है, तो कच्चा दूध बिल्कुल न लगाएं। ऐसे ही अगर कोई स्किन डिजीज है, जैसे सोरायसिस, तो भी कच्चे दूध का इस्तेमाल न करें।