Beard Care In The Winter: दाढ़ी पर भी पॉल्यूशन का पड़ता है असर, इस तरह करें सर्दी में दाढ़ी की देखभाल
Beard Care In The Winterसर्दी में दाढ़ी के बालों पर सबसे ज्यादा असर गर्म पानी का होता है। गर्म पानी दाढ़ी के बालों को ड्राई करता है और बालों का नेचुरल ऑयल कम करता है। अगर आप भी दाढ़ी रखते हैं तो सर्दी में देखभाल करें।
By Shahina NoorEdited By: Updated: Thu, 18 Nov 2021 11:02 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बड़ी दाढ़ी रखने का फैशन लड़को में नया फैशन ट्रेंड है। हालांकि दाढ़ी रखने का चलन काफी पुराना है, लेकिन आज की जनरेशन को यह बेहद भा रहा है। दाढ़ी तभी चेहरे पर खूबसूरत दिखती है, जब दाढ़ी शेप में हो और उसके बाल हेल्दी और ग्लोइंग हो। आप जानते हैं कि बढ़ते प्रदूषण और सर्दी का असर आपकी दाढ़ी की खूबसूरती को कम करता है। पॉल्यूशन की वजह से दाढ़ी के बाल कमजोर और बेजान होने लगते हैं और जल्दी-जल्दी टूटते हैं। सर्दी में दाढ़ी के बालों पर सबसे ज्यादा असर गर्म पानी का होता है। गर्म पानी दाढ़ी के बालों को ड्राई करता है और बालों का नेचुरल ऑयल कम करता है। अगर आप भी दाढ़ी रखते हैं तो सर्दी में अपनी दाढ़ी की इस तरह करें देखभाल।
सर्दी में दाढ़ी को पॉल्यूशन से बचाने के टिप्सगर्म पानी से वॉश नहीं करें:
सर्दी में दाढ़ी को वॉश करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करें। दाढ़ी के बालों के लिए गर्म पानी दुश्मन है। गर्म पानी से दाढ़ी की स्किन ड्राई हो जाती है जिससे स्किन के नीचे से आवश्यक ऑयल नहीं निकल पाता। गर्म पानी दाढ़ी का माइश्चर छीन लेता है और यह देखने में बेहद बेकार लगती है।
दाढ़ी पर करें कंडीशनर का इस्तेमाल:
दाढ़ी के बालों को स्मूथ और शाइन करने के लिए कंडीश्नर का इस्तेमाल करें। बालों को वॉश करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल कम और कंडीशनर का ज्यादा करें। शैंपू में सल्फेट होता है जो स्किन की नमी को कम करता है। हफ्ते में दो दिन ही दाढ़ी को शैंपू से वॉश करें।दाढ़ी पर कंघी जरूर करें: अगर आप दाढ़ी रख रहे हैं, तो उसमें कंघी करने की आदत जरूर डालें। कंघी करने से स्किन में मौजूद नेचुरल तेल पूरी दाढ़ी तक पहुंचता है, साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। दाढ़ी में कंघी करने से बालों की ग्रोथ में भी इज़ाफा होता है।
दाढ़ी पर तेल जरूर लगाएं: दाढ़ी में हर दिन बियर्ड ऑयल ऑयल का जरूर इस्तेमाल करें। तेल से दाढ़ी में नमी बनी रहती है।दाढ़ी की ट्रिमिंग जरूर कराएं: दाढ़ी अगर शेप में रहेगी तो आपके चेहरे पर खूबसूरत दिखेगी। दाढ़ी की ट्रीमिंग कराने के लिए नियमित रूप से सैलून जाए।