Homemade Skin Moisturizer: सर्दी में स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं तो घर में ही तैयार करें क्रीम, जानिए तरीका
Homemade Skin Moisturizer आप भी बदलते मौसम में स्किन में होने वाले बदलाव से परेशान हैं तो घर में ही ऐसा मॉइश्चराइजर तैयार करें जो आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर करें साथ ही स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी रखें।
By Shahina NoorEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर दिखता है। सर्दी के मौसम में स्किन पर ड्राईनेस बढ़ जाती है जिससे स्किन रूखी और बेहद बेजान दिखती है। स्किन पर कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल सिर्फ कुछ समय तक ही रहता है, चेहरा वॉश करते ही स्किन फिर से ड्राई हो जाती है। आप भी बदलते मौसम में स्किन में होने वाले बदलाव से परेशान हैं तो घर में ही ऐसा मॉइश्चराइजर तैयार करें जो आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर करें, साथ ही स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी रखें। जैतून का तेल, ग्लिसरीन, पेट्रोलियम जैली और एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप नेचुरल मॉइश्चराइज बना सकते हैं।
जैतून के तेल के फायदेजैतून के तेल में विटामिन-ई पाया जाता है, यह तेल स्किन का रंग निखारने में मददगार है। यह स्किन सेल्स की रिपयेरिंग स्पीड को तेज करता है और एक रात में ही स्किन पर फर्क दिखता है।
ग्लिसरीन के स्किन को फायदेग्लिसरीन के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होती है, साथ ही स्किन से दाग, धब्बे भी दूर हो जाते हैं। गिल्सरीन ड्राईनेस को कम करती है।
पेट्रोलियम जेली के फायदेपेट्रोलियम जेली की ल्यूब्रिकेटिंग और कोटिंग प्रॉपर्टी बहुत उपयोगी होती है। यह स्किन के घाव और जलन को ठीक करके स्किन को मॉश्चराइज करती है।आइए जानते हैं कि घर में यह नेचुरल मॉइश्चराइजर कैसे तैयार करें।नेचुरल मॉइश्चराइजर तैयार करने की विधि:नेचुरल मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सबसे पहले आप जैतून का तेल लें और उसमें आधा चम्मच ग्लीसरीन मिलाएं। ग्लीसरीन का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करें वरना क्रीम चिपचिपी हो सकती है। अब इसमें 1 चम्मच पेट्रोलियम जैली मिलाए और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें एलोवेरा जैल मिलाएं। सर्दी में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए यह क्रीम बेस मॉइश्चराइजर बेस्ट है।
किस तरह करें इसे इस्तेमाल:इस मॉइश्चराइजर को लगाने से पहले आप अपने हाथ-पैरों को साफ कर लें और रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें। दिन में अगर आप इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर रही है तो याद रखें चेहरा बिना वॉश किए नहीं लगाएं वरना धूल-मिट्टी आपकी स्किन पर चिपक सकती है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन में सॉफ्टनेस दिखेगी।