क्या आप भी कोरियन लड़कियों जैसी चाहती हैं निखरी त्वचा, तो स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें
Korean Skin Care कोरियन लोगों की स्किन इतनी अच्छी होती है कि उनके चेहरे से उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। उनकी चमकती त्वचा का राज उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल हेल्दी फूड और स्किन केयर रुटीन में छुपा है। अगर आप भी कोरियन महिलाओं की तरह स्किन चाहती हैं तो अपनी ब्यूटी रूटीन में ये चीजें शामिल करें। आइए जानें..
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 26 Aug 2023 06:37 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Korean Skin Care Products: कोरियन गर्ल्स की स्किन की हमेशा चर्चा होती है कि आखिर इनकी स्किन इतनी क्लीयर और ग्लोइंग कैसे होती है। कोरियन लोगों की स्किन इतनी अच्छी होती है कि उनके चेहरे से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। उनकी ग्लास मिरर जैसी स्किन का राज उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल, हेल्दी फूड और स्किन केयर रुटीन में छुपा है। आप भी कोरियन लोगों की तरह स्किन की चाहत रखते हैं , तो आपको अपने स्किन केयर रुटीन में कुछ चीजों को शामिल करना होगा। तो आइए जानते हैं कि कोरियन स्किन केयर क्या है और इसे हम कैसे अपना सकते हैं
हयालूरोनिक एसिड
हयालूरोनिक एसिड स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर एंटी एजिंग क्रीम को तौर पर किया जाता है। चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोकने के लिए हयालूरोनिक एसिड सबसे अच्छा माना जाता है।
नियासिनमाइड
नियासिनमाइड को विटामिन-बी 3 के रूप में भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल हर तरह की स्किन पर किया जा सकता है। नियासिनमाइड से ग्लोइंग और बेदाग स्किन पा सकते हैं इसके इस्तेमाल से एक्ने से भी छुटकारा मिलता है।विटामिन-सी
विटामिन-सी एक एंटीऑक्सीडेंट जो स्किन ग्लोइंग बनाता है। इसके इस्तेमाल से हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है और स्किन की रंगत निखरती है।
स्नेल म्यूसिन
स्नेल म्यूसनि यानी घोंघा का स्राव स्किन के लिए कई पोषक तत्वों से भरपूर है इससे स्किन हाइड्रेट और रिपेयर होती है।ग्लाइकोलिक एसिड
ग्लाइकोलिक एसिड स्किन की परत को एक्सफोलिएट करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है।