Skin Benefits Of Lichi: गर्मी में सनटैन रिमूव करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा लीची का फेस पैक, जानिए कैसे
Skin Benefits Of Lichi विटामिन मिनरल्स एंटी-ऑक्सीडेंट और डायट्री फाइबर से भरपूर लीची जितनी सेहत के लिए फायदेमंद है उतनी ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। लीची का इस्तेमाल स्किन पर पैक बनाकर किया जाता है जो चेहरे पर निखार लाता है।
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी के मौसम में रसीली और खट्टी- मिठी लीची खाना हर इंसान को पसंद होता है। लीची बॉडी को हाइड्रेट रखती है, साथ ही वजन को भी कंट्रोल रखती है। विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट और डायट्री फाइबर से भरपूर लीची आपके स्वस्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें सैच्युरेटेड फैट बिल्कुल भी नहीं होता। यह जितनी सेहत के लिए फायदेमंद है उतनी ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है। लीची का इस्तेमाल स्किन पर पैक बनाकर किया जाता है जो चेहरे पर निखार लाता है, साथ ही स्किन को पोषित भी करता है। पिंपल, सनटैन और दाग धब्बों से परेशान हैं तो लीची का पैक लगाएं। लीची का इस्तेमाल ड्राई स्किन से लेकर ऑयली स्किन तक पर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि लीची का फेस पैक अलग-अलग स्किन पर किस तरह इस्तेमाल करें।
ड्राई स्किन के लिए लीची फेस पैक: गर्मियों में धूप की वजह से स्किन टैन हो गई है तो स्किन को रिपेयर करने के लिए आप लीची के फेस पैक का इस्तेमाल करें। लीची का फेस पैक सनटैन को रिमूव करता है, साथ ही स्किन की ड्राइनेस भी दूर करता है।
कैसे तैयार करें पैक:लीची के पल्प को चेहरे से लेकर गर्दन तक 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक चेहरे को हाइड्रेट करेगा साथ ही स्किन को नारिश भी करेगा।
ऑयली स्किन के लिए लीची फेस मास्क:गर्मियों में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है जिसकी वजह से स्किन पर पिंपल और दाने निकलने लगते हैं। पिंपल से बचने के लिए आप लीची और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैक चेहरे पर ग्लो लाता है साथ ही चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को भी दूर करता है।
कैसे तैयार करें फेस पैक:2 चम्मच लीची का रस और 2 चम्मच गुलाब जल को एक साथ मिला लें। कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर इस मिक्षण को लगाएं। सूखने के बाद पानी से अपना चेहरा वॉश कर लें। इस पैक को हफ्ते में तीन से चार बार लगाएं। Written By: Shahina Noor