इन 5 वजहों से लिनन फैब्रिक को दें इस सीज़न अपनी वार्डरोब में खास जगह
बारिश का मौसम बेशक मौसम को खुशगवार बना देता है लेकिन उमस और गर्मी के चलते किस तरह के कपड़े पहनें ये समझ नहीं आता। तो आज हम बताएंगे उस फैब्रिक के बारे में जो है सीजन के लिए बेस्ट।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 03:01 PM (IST)
लिनन फैब्रिक और इससे बने आउटफिट्स हैं सीज़न के हॉट ट्रेंड। जिनसे आप सेट कर सकती हैं अपना अलग स्टाइल और मौसम चाहे गर्मियों का हो या बरसात का, ये हर एक सीजन में आपको रखते हैं कम्फर्टेबल। इसके अलावा ऑफिस से लेकर शादी-पार्टी हर एक मौके के लिए भी होते हैं बेस्ट। तो लिनन आउटफिट्स को किन-किन तरीकों से कर सकते हैं कैरी, जानेंगे यहां।
हर मौके के लिए हैं बेस्ट
मौका चाहे शादी का हो, त्यौहारों का, इवेंट का या फिर ऑफिस के लिए होना हो तैयार, लिनन साड़ियां हैं हर एक जगह के लिए परफेक्ट ऑप्शन। सिंपल-सोबर लुक से लेकर स्टाइलिश हर तरह का लुक आप इन साड़ियों से मैनेज कर सकती हैं। लिनन ऐसा फैब्रिक है जो लाइट तो होता ही है साथ ही इसमें हवा आसानी से पास होती है जो आपको रखती है कम्फर्टेबल। हर उम्र की लेडीज पर ये साड़ियां बहुत फबती हैं और इन्हें कई तरीकों से किया जा सकता है स्टाइल।
हर मौके के लिए हैं बेस्ट
मौका चाहे शादी का हो, त्यौहारों का, इवेंट का या फिर ऑफिस के लिए होना हो तैयार, लिनन साड़ियां हैं हर एक जगह के लिए परफेक्ट ऑप्शन। सिंपल-सोबर लुक से लेकर स्टाइलिश हर तरह का लुक आप इन साड़ियों से मैनेज कर सकती हैं। लिनन ऐसा फैब्रिक है जो लाइट तो होता ही है साथ ही इसमें हवा आसानी से पास होती है जो आपको रखती है कम्फर्टेबल। हर उम्र की लेडीज पर ये साड़ियां बहुत फबती हैं और इन्हें कई तरीकों से किया जा सकता है स्टाइल।
ब्लाउज के साथ सेट करें यूनिक स्टाइललिनन साड़ी की ही तरह लिनन ब्लाउज़ को भी करें वार्डरोब में शामिल, जिसे आप साड़ी के ब्लाउज़ की ही तरह नहीं, बल्कि क्रॉप टॉप की तरह भी कर सकती हैं इस्तेमाल। हां, इसमें थोड़ा और स्टाइलिश नजर आने के लिए एक्सेसरीज कैरी करना न भूलें। चोकर, फेदर ईयररिंग्स या लॉन्ग नेकलेस के साथ आप लुक में वैराइटी ला सकती हैं।
लाइट होता है ये फैब्रिक
लाइटवेट होने की वजह से इन्हें आप किसी भी सीजन में बिंदास होकर कैरी कर सकती हैं। साथ ही पैंट स्टाइल, साड़ी विद बेल्ट जैसे और कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी कर सकती हैं। अगर आप साड़ी नहीं पहनती तो लिनन फैब्रिक वाले मैक्सी, मिडी ड्रेसेज का ऑप्शन करें ट्राय। पार्टी या वेकेशन के लिए तैयार हो रही हैं तो जूलरी को टीमअप करना न भूलें।
कम्फर्टेबल है ये फैब्रिक स्टाइल के साथ ही सीजन में कम्फर्टेबल रहने के लिए भी बेस्ट है लिनन। अगर आप ऐसे आउटफिट की तलाश कर रही हैं जो एथनिक के साथ स्टाइलिश भी लगे और कम्फर्टेबल भी हो तो बेझिझक होकर लिनन के आउटफिट्स चुनें।
कैरी करना है आसानलिनन आउटफिट्स को आप डेलीवेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इन्हें कैरी करना और मेनटेन करना आसान होता है।