सर्दियों के लिए बनाएं ये Homemade Body Lotion, पहले ही इस्तेमाल से मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन से सभी परेशान रहते हैं। ऐसे में त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी हो जाता है। आमतौर पर इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप चाहें तो इसके बदले घर पर भी सुरक्षित और असरदार बॉडी लोशन (Homemade Body Lotion) बना सकते हैं। आइए जानें होममेड बॉडी लोशन कैसे बनाएं और इसके फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Body Lotion: सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। हवा में नमी कम होने की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। हालांकि, मार्केट में कई तरह के बॉडी लोशन मिलते हैं, लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल भी होते हैं, जो स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर ही बने हुए नेचुरल बॉडी लोशन त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार साबित हो सकते हैं। ये न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं, बल्कि उसे पोषण भी देते हैं। यहां हम घर पर बॉडी लोशन कैसे बनाएं (How to Make Homemade Body Lotion) इस बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें।
(Picture Courtesy: Freepik)
सर्दी में क्यों हो जाता है त्वचा रूखी?
सर्दी के मौसम में हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है। इससे त्वचा की नमी भी कम हो जाती है और त्वचा रूखी हो जाती है और फटने लगती है। इसके अलावा, गर्म पानी से नहाने, हीटर का इस्तेमाल करने और कम पानी पीने से भी त्वचा रूखी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रात को Vitamin-E कैप्सूल से कर लें ये एक काम, त्वचा को मिलेंगे फायदे तमाम
होममेड बॉडी लोशन कैसे बनाएं?
घर पर बॉडी लोशन बनाने के लिए सामग्री:
- बेस ऑयल- नारियल का तेल, बादाम का तेल, जोजोबा ऑयल, शीया बटर आदि
- मोम- बीज वैक्स या सोया वैक्स
- विटामिन-ई- त्वचा को पोषण देने के लिए
- एरोमा ऑयल- अपनी पसंद का कोई भी एरोमा ऑयल (लैवेंडर, चमेली आदि)
- अन्य तेल- जैतून का तेल, अलसी का तेल आदि
- अन्य सामग्री- शहद, एलोवेरा जैल, दूध आदि
घर पर बॉडी लोशन बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक छोटे बर्तन में बेस ऑयल, मोम और विटामिन-ई को मिलाकर धीमी आंच पर पिघला लें।
- अब पिघले हुए मिश्रण में अपनी पसंद के अन्य तेल, एरोमा ऑयल और अन्य सामग्री मिलाएं।
- मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे एक कंटेनर में भर लें।
- कंटेनर को फ्रिज में रखकर ठंडा करें।
घर पर बॉडी लोशन बनाने के फायदे
- प्राकृतिक और सुरक्षित- घर पर बने बॉडी लोशन में कोई हानिकारक केमिकल नहीं होते हैं।
- किफायती- मार्केट में मिलने वाले बॉडी लोशन की तुलना में ये काफी किफायती होते हैं।
- त्वचा के लिए फायदेमंद- इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और उसे स्वस्थ रखते हैं।
- त्वचा के प्रकार के अनुसार- आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार बॉडी लोशन बना सकते हैं।
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के अन्य टिप्स
- गर्म पानी से न नहाएं- गर्म पानी त्वचा की नमी को छीन लेता है। इसलिए गुनगुने पानी से नहाएं।
- नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाएं- नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि नमी को बरकरार रखा जा सके।
- भरपूर मात्रा में पानी पिएं- पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
- हीटर का इस्तेमाल कम करें- हीटर का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि इससे हवा शुष्क हो जाती है।
- ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें- कमरे में ह्यूमिडिफायर लगाएं, ताकि हवा में नमी की मात्रा बढ़े।