Move to Jagran APP

LIP & Cheek Tint: अब घर पर आसानी से तैयार करें ये 3 तरह के लिप एंड चीक टिन्ट

DIY LIP Cheek Tint लिप्सटिक और ब्लश दो ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल सभी महिलाएं रोज़ाना करती हैं। अगर आप भी इन प्रोडक्ट्स की शौकीन हैं तो आइए जानें कैसे केमिकल फ्री चीक एंड लिप टिन्ट को घर पर तैयार किया जा सकता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 03:18 PM (IST)
Hero Image
LIP & Cheek Tint:घर पर बनाएं 3 तरह के लिप एंड चीक टिन्ट
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। DIY LIP & Cheek Tint: ऐसे प्रोडक्ट्स जिनका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सके, काफी काम के साबित होते हैं। साथ ही अगर स्किन प्रोडक्ट्स केमिकल फ्री और वीगन हों, तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। अगर आप रोज़ाना लिप्सटिक और ब्लश का उपयोग करना पसंद करती हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं आसान तरीके जिससे आप घर पर लिप और चीक्स टिन्ट तैयार कर सकती हैं।

चुकंदर से बना टिन्ट

चुकंदर में बेटानिन होता है, जो इस सब्ज़ी को प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है। इससे बना टिन्ट भी आपके गालों और होठों को नैचुरल पिंक ब्लश देगा। इसे बनाने के लिए ग्लीसरीन, थोड़ा पानी और ताज़ा चुकंदर का जूस या पाउडर को एक साथ मिला लें। अब इसे फ्रीज़र में रखकर 2 से 3 घंटों के लिए जमा लें। फिर इसे ग्लास जार में ट्रांसफर कर लें।

गुलाब के फूल से बना टिन्ट

गुलाब की पंखुड़ियों से बने इस टिन्ट की मदद से आप गालों और होंठों को हल्का गुलाबी रंग दे सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में गुलाब के फूल को क्रश कर उसमें पानी मिला दें। अब इसे ग्राइन्ड कर लें। फिर इसमें नींबू का रस मिला लें। फिर अतिरिक्त पानी को निकाल कर इसमें गुलाब जल डालें और अच्छे से मिला लें। इस मिक्स को स्टीम करें और फिर फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रख दें और आपका रोज़ टिन्ट तैयार है।

गुड़हल से बना टिन्ट

अगर आपकी स्किन रूखी है, तो आपके लिए गुड़हल के फूल से बना टिंट परफेक्ट रहेगा। इससे आपके होठों और गालों को गुलाबी टिंट मिलेगा। इसे बनाने के लिए ग्लीसरीन और एक चम्मच पानी को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें हिबिसकस इसेन्शियल ऑयल, शिया बटर मिला लें। अब इसे एक जार या डिब्बे में डाल कर रख लें। अब इसे फ्रीज़र में रखकर जमा कर लें।