Move to Jagran APP

Make-up Highlighter: खूबसूरत ग्लो के लिए घर पर भी ऐसे बना सकती हैं हाइलाइटर!

Make-up Highlighter मैकअप हाइलाइटर न सिर्फ ग्लो देता है बल्कि आपके चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट भी करता है। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2020 01:37 PM (IST)
Hero Image
Make-up Highlighter: खूबसूरत ग्लो के लिए घर पर भी ऐसे बना सकती हैं हाइलाइटर!
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Make-up Highlighter: आजकल मैक-अप सिर्फ खास मौकों के लिए नहीं रह गया है। महिलाएं आम दिनों में भी इसका खूब इस्तेमाल कर रही हैं। चाहे ऑफिस जा रही हों, या फिर किसी दोस्त से मिल रही हों, मैक-अप में इतनी वैराइटी आती हैं कि आप हर मौके पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, मैक-अप के बदलते ट्रेंड की बात करें तो इसमें आजकल हाइलाइटर बेहद अहम भूमिका निभाता है। 

आजकल हाइलाइटर मैक-अप का सबसे ज़रूरी हिस्सा बन गया है। ये आपके चेहरे को मैक-अप के बावजूद खूबसूरत ग्लो देता है। सभी इस खूबसूरत ग्लो को ट्राई करना चाह रहे हैं। मैकअप हाइलाइटर न सिर्फ ग्लो देता है बल्कि आपके चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट भी करता है। 

इसमें कोई शक़ नहीं कि हाइलाइटर जैसा ग्लो आपके चेहरे को और कोई नहीं दे सकता इसलिए ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी मैकअप किट में ज़रूर होना चाहिए। अगर आपके पास अभी मैकअप हाइलाइटर नहीं है या फिर आप इसे खरीदने को लेकर दुविधा में हैं या फिर आपने कभी इसे इस्तेमाल नहीं किया है और काफी खर्चीला लगता है, तो हमारे पास आपके लिए एक तोहफा है। आप हाइलाइटर को खुद बना सकते हैं, वह भी सिर्फ तीन चीज़ों के मदद से। इसे घर पर बनाने के लिए अपनाएं ये होममेड हाइलाइटर रैसीपी।

होममेड हाइलाइटर रैसीपी

सामग्री:

2 टेबलस्पून ग्रेपसीड ऑइल 

2 टीस्पून बीवैक्स

1 टीस्पून सफेद माइका पाउडर

बनाने का तरीका :

गैस स्टोव पर एक पतीले में पानी रखें और उसे उबलने दें। इस पतीले के ऊपर एक ग्लास का बाउल रख दें और इसमें ग्रेपसीड ऑइल, बीवैक्स और माइका पाउडर को डाले और पिघलने दें। 

जब ये पिघल जाए तो इसे एक मैकअप टिन पैन में पलट दें। इस मिक्सचर के सेट होने से पहले इसे हिलाते रहें ताकि ये नीचे सेटल न हो जाए। फिर क्लिंग रैप की मदद से इसके मैकअप कंटेमर पर प्रेस कर दें। 

अगर आप अपने हाइलाइटर के रंग को और गहरा बनाना चाहते हैं तो इसमें और मीका मिला लें और लगातार हिलाएं। इसके बाद इसे एक घंटे के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें और आपका होममेड मैकअप हाइलाइटर तैयार है।