उमस भरे मौसम में है संगीत फंक्शन, तो खूबसूरत नजर आने के लिए बेस मेकअप पर करें खासतौर से फोकस
संगीत शादी का खास फंक्शन्स में से एक है। जिसमें होने वाली दुल्हन जमकर मस्ती करना चाहती है। इसके लिए सिर्फ आउटफिट चुन लेना ही काफी नहीं हेयरस्टाइलिंग और मेकअप भी बहुत मायने रखता है। मानसून के मौसम में संगीत फंक्शन के लिए बेस मेकअप पर खासतौर से फोकस करना चाहिए। वरना पसीना और गर्मी बिगाड़ सकता है आपका अच्छा-भला लुक।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। संगीत फंक्शन के लिए दुल्हनें अलग से तैयारियां करके रखती हैं। कौन से म्यूजिक पर कौन डांस स्टेप करना है, ये सब डिसाइडेड रहता है। संगीत नाइट में एन्जॉयमेंट के साथ खूबसूरत दिखने का भी प्रेशर होता है और मानसून में जरा सी भी भागदौड़ करने से शरीर और मुंह पसीने से भर जाता है। ऐसे में पूरे फंक्शन में परफेक्ट नजर आना मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि बेस मेकअप पर ध्यान देकर उमस भरे मौसम में भी बिंदास होकर डांस करने के साथ मेकअप को भी खराब होने से बचाया जा सकता है। जान लें कैसे।
बेस मेकअप
- मेकअप का सबसे फर्स्ट स्टेप है प्राइमर, इससे स्किन स्मूद हो जाती है और उस पर किया गया मेकअप खूबसूरत लगता है।
- प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने का भी काम करता है।
- प्राइमर के बाद स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें।
- उसके बाद आखिर में कंसीलर का इस्तेमाल करें।
चीक्स का मेकअप
- गालों पर पिंक या पीच ब्लश का इस्तेमाल करें।
- चीक्स की चमक बढ़ाने के लिए हाइलाइटर यूज करें।
लिप्स का मेकअप
- लिप का मेकअप करने के लिए सबसे पहले लिप लाइनर लगाएं। इससे लिप्स अच्छे से हाइलाइट होते हैं।
- आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनें।
- अगर आपका आउटफिट लाइट कलर का है, तो हल्की डार्क लिपस्टिक लगा सकती हैं। डार्क शेड आउटफिट पर डार्क लिपस्टिक ओवर लगती है।
आंखों का मेकअप
- संगीत फंक्शन ज्यादातर रात को ही होते हैं, तो ऐसे में आई मेकअप के लिए बोल्ड कलर्स चुन सकती हैं।
- स्मोकी आई मेकअप भी आंखों की खूबसूरती को बखूबी डिफाइन करेगा।
- वाटरप्रूफ आई लाइनर का इस्तेमाल करें।
- आई लिड्स को हाइलाइट करने के लिए मस्कारा जरूर इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ेंः- स्किन केयर में Niacinamide को शामिल करने के हैं जादूई फायदे, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का सही तरीका
ज्वैलरी
- मेकअप पूरा होने के बाद ज्वैलरी पहनें।
- कुछ ट्रेडिशनल पहन रही हैं, तो झुमके, ब्रेसलेट, हार, मांगटीका पहनकर लुक को कंप्लीट करें।
- वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्टड्स, अच्छी सी वॉच, रिंग और ब्रेसलेट काफी रहेंगे।