Makeup Sins: नहीं चाहते मेकअप से स्किन को पहुंचे कोई भी नुकसान, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
स्किन को और ज्यादा बेहतर और खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से न केवल लुक और निखरता है बल्कि इसकी मदद से कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है लेकिन मेकअप लगाते समय कुछ गलतियों की वजह से आपकी स्किन खराब हो सकती है। इसलिए स्किन को नुकसान से बचाने के लिए जानें मेकअप करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Sins: अपने लुक्स को निखारने के लिए हम कई तरीकों की मदद लेते हैं, जिनमें मेकअप काफी अहम भूमिका निभाता है। मेकअप की मदद से अपने नैन-नक्ष निखारने में काफी मदद मिलती है और इतना ही नहीं, यह आपके आत्मविश्वास को भी सातवें आसमान पर पहुंचा सकता है। अब महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी अपने लुक्स को अलग बनाने या बेहतर बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं।
कई लोग ऐसा मानते हैं कि रोज मेकअप लगाने से उनकी स्किन खराब हो जाएगी। मेकअप के इस्तेमाल से एक्ने और स्किन डैमेज की समस्या हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा तब होता है, जब आप मेकअप का इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ख्याल नहीं रखते। इन गलतियों पर ध्यान न देने की वजह से स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है।इन्हीं गलतियों के बारे में स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. गुरवीन वारीच ने बताया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मेकअप करते समय की जाने वाले ये 5 गलतियां आपकी स्किन को डैमेज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेकअप की वजह से परेशानी नहीं होती है, परेशानी तब होती है, जब आप उसे गलत तरीके से लगाते हैं, किसी गलत प्रोजक्ट का इस्तेमाल करते हैं या गलत तरीके से साफ करते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं मेकअप का इस्तेमाल करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नहीं दिखना चाहते उम्र से पहले बूढे़, तो अपनी इन आदतों में आज ही करें सुधार
ड्राई स्किन पर मेकअप का इस्तेमाल करना
मेकअप करते समय सबसे बड़ी गलती हम यहीं करते हैं कि हम उसे सीधा अपनी स्किन पर लगा लेते हैं। ड्राई स्किन पर मेकअप लगाने से स्किन इरिटेशन हो सकती है, जो स्किन बैरियर को डैमेज कर सकता है। इसके अलावा, ड्राई स्किन पर मेकअप भी ठीक से नहीं लग पाता है और केकी लुक देता है। इसलिए मेकअप लगाने से पहले हमेशा अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें और प्राइमर का इस्तेमाल करें। साथ ही, अगर दिन का समय है, तो अपनी सन स्क्रीन लगाना न भूलें।गंदे मेकअप टूल्स का इस्तेमाल
मेकअप लगाने के लिए हम ब्यूटी ब्लेंडर, मेकअप ब्रश आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर ये साफ नहीं होंगे, तो इनके जरिए बैक्टीरिया स्किन पर लग सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है। इसलिए ब्यूटी ब्लेंडर को हर इस्तेमाल के बाद और अन्य ब्रशेज को हफ्ते में एक बार अच्छे से जरूर साफ करें।