हल्दी फंक्शन में नेचुरल लुक के लिए लाइट मेकअप का करें इस्तेमाल
अगर आप हल्दी फंक्शन में नेचुरल लुक चाहती हैं और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो मेकअप पर खासतौर से फोकस करना होगा। आई से लेकर लिप तक के लिए लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें। मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही प्राइमर और फाउंडेशन लगाएं लेकिन ओवर न करें वरना मेकअप अच्छा नहीं लगेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हल्दी का दिन शादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इस मौके पर दुल्हन का मेकअप लाइट और नेचुरल होना चाहिए, जिससे वह सुंदर तो दिखे ही, साथ ही कंफर्टेबल भी रहे। लाइट मेकअप की बात आती है, तो कई बार समझ नहीं आता कि क्या अप्लाई करें और क्या स्किप करें। इस फंक्शन में आई और लिप मेकअप पर खासतौर से फोकस करने की जरूरत होती है। क्योंकि हल्दी लगने के बाद यही दो चीजें ज्यादा हाइलाइट होती हैं। आइए जानते हैं हल्दी के लिए मेकअप से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स।
स्किन को ऐसे करें तैयार
- हल्दी फंक्शन से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- सिर्फ पानी से नहीं, बल्कि फेस वॉश से चेहरे को धोएं।
- स्किन को हाइडेट रखने के लिए मॉयश्चराइजर अप्लाई करें।
- मेकअप को लॉन्ग लॉस्टिंग बनाए रखने के लिए प्राइमर लगाएं।
- साथ ही हल्का- सा फाउंडेशन भी लगाएं।
- स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं न कि बहुत ज्यादा ब्राइट। इससे लुक नेचुरल लगेगा।
ये भी पढ़ेंः- Eye Makeup Tips: इन सिंपल स्टेप्स से करें आई मेकअप
मेकअप सेटिंग
- हल्दी के समय मेकअप को सेट करने के लिए सेट्रिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- इससे बार- बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती, साथ ही स्किन तरोताजा भी रहती है।
आई मेकअप
- हल्दी फंक्शन के लिए लाइट शेड्स जैसे पेस्टल या न्यूट्रल आईशैडो लगाएं।
- साथ में काजल और मस्कारा अप्लाई कर सकती हैं।
- हल्दी के लिए स्मोकी या डार्क आई मेकअप अवॉयड करें।
- गालों पर हल्का ब्लश लगाएं।
- इससे लुक नेचुरल और चेहरा खिला-खिला लगेगा।
न्यूट्रल शेड ट्राई करें
- हल्दी के लिए लाइट मेकअप का फंडा हर चीज में अप्लाई करें।
- लिपस्टिक शेड भी लाइट ही रखें। वैसे तो अच्छा होगा लिप ग्लॉस चुनें। जैसे कि पिंक, पीच या न्यूट्रल शेड्स ले सकते हैं।
- अगर हल्दी के समय टचअप से बचना चाहती हैं, तो लिप टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लिप लाइनर लगा सकती हैं।