Met Gala 2023: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं इस साल मेट गाला इवेंट, क्या है इस बार की थीम
Met Gala 2023 अगर आप भी इस साल के इवेंट को लेकर उत्साहित हैं और सोच रहे हैं कि अपने पसंदीदा सितारे को फैशन की अनोखी मिसाल पेश करते कहां और कैसे देखेंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Mon, 01 May 2023 11:17 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Met Gala 2023: फैशन की सबसे बड़ी रात- मेट गाला का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में मनाया जाता है। फैशन प्रेमियों के लिए ये इवेंट किसी त्योहार से कम नहीं होता। अगर आप भी इस साल के इवेंट (Met Gala 2023) को लेकर उत्साहित हैं और सोच रहे हैं कि अपने पसंदीदा सितारे को फैशन की अनोखी मिसाल पेश करते कहां और कैसे देखेंगे, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस लेख में आपके सभी सवालों का जवाब देने जा रहे हैं, जिसमें मेट गाला 2023 की थीम से लेकर मेहमानों की सूची समेत और भी बहुत कुछ है।
मेट गाला के रेड कार्पेट पर दुनियाभर से बड़े-बड़े सितारे नजर आएंगे, जहां सेलेब्स फैशन के साथ कुछ खास मैसेज भी पेश करेंगे। मेट गाला का आयोजन न्यू यॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में होने जा रहा है। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि मेट गाला है क्या।
मेट गाला 2023 क्या है?
मेट गाला न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के लाभ के लिए फंड एकत्रित करने वाला कार्यक्रम है। यहां दुनियाभर के स्टार्स और यंग क्रिएटिव अपने अनूठे पहनावे के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर (दिन का आखिरी खाना) के रूप में शुरू हुई थी। आज यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक बन चुका है, जिसपर हर किसी की निगाह टिकी रहती है।मेट गाला 2023 का लाइवस्ट्रीम कब, कहां और कैसे देखें?
2023 मेट गाला मई के पहले सोमवार को पड़ता है। इस साल, यह 1 मई (भारत के लिए 2 मई) को है। इस बार मेट गाला लाइवस्ट्रीम की मेजबानी वोग (Vogue) करेगा। वोग के सोशल मीडिया चैनलों, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
मेट गाला 2023 का समय
मेट गाला लाइवस्ट्रीम शाम 6:30 ईएसटी (2 मई, 4:00 बजे आईएसटी) से शुरू हो जाएगा।क्या आप मेट गाला 2023 को स्ट्रीम कर सकते हैं?
मेट गाला एक निजी कार्यक्रम है और दर्शकों तक पहुंचाने के लिए वोग के पास इसके अधिकार हैं। अगर आप कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो वोग की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का रुख कर सकते हैं।