Monsoon Skin Care Tips: मानसून में इस तरह करें त्वचा की देखभाल, नहीं होना पड़ेगा Dull Skin से परेशान
मानसून के दिनों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। आलस भरे इस मौसम में Skin Care को लेकर लोग अक्सर लेजी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें बल्कि इसके बजाय आप कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रखकर भी चेहरे की रंगत को बनाए रख सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon Skin Care Tips: बरसात के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं। इन दिनों अगर आप भी डल स्किन की परेशानी से दूर रहना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बेदाग और निखरी त्वचा के लिए कोई महंगा स्किन केयर रूटीन नहीं, बल्कि कुछ खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे न सिर्फ आप स्किन को ग्लोइंग बना पाएंगे, बल्कि ड्राई स्किन की प्रॉब्लम को भी काफी हद तक दूर कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि इस मौसम में स्किन की रंगत को बनाए रखने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
विटामिन सी है गुणकारी
हेल्दी स्किन के लिए विटामिन सी (Vitamin C) काफी बड़ा रोल प्ले करता है। बता दें, कि यह एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर होता है और स्किन में कोलेजन बनाने का काम करता है। इसकी मदद से त्वचा के डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। आप डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल करने के साथ-साथ इससे जुड़े सीरम या क्रीम भी स्किन केयर में एड कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- अपरलिप्स और फोरहेड के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अब पॉर्लर जाने की नहीं जरूरत, ट्राई करें ये उपाय
ग्रीन टी का करें इस्तेमाल
सेहत के साथ ग्रीन टी (Green Tea), स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसे एंटी-बैक्टीरियल तत्वों का बेस्ट सोर्स माना जाता है। अगर आप नियमित तौर पर ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं तो कील-मुंहासों और दाग-धब्बों की समस्या से निजात पा सकते हैं।