Multani Mitti For Hair: काले, लंबे, घने,और चमकदार बालों के लिए ट्राई करें मुल्तानी मिट्टी से बने ये हेयर मास्क
एक अनहेल्दी डाइट बालों को अंदर से कमजोर बना देती है और फिर उनका टूटकर गिरना शुरू हो जाता है। कई मामलों में बालों को बहुत तेज धूप से भी नुकसान ही पहुंचता है। जिसकी वजह से बाल रफ और फ्रिजी हो जाते हैं। साथ ही पोषण के आभाव में ये दो-मुंहे हो जाते हैं जिनसे इनकी ग्रोथ रुक जाती है।
By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Tue, 12 Dec 2023 09:00 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Multani Mitti For Hair: बालों का झड़ना, फ्रिजी, रफ, असमय सफेद होना और दो-मुंहे होना मानो आम समस्या हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति यही शिकायत करते मिलता है कि उसे बालों की कोई न कोई समस्या जरूर है। किसी को गंजे होने से तो किसी को बालों के रफ होने से दिक्कत है, वहीं कोई डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो कोई बालों के झड़ने से।
इसकी वजह न केवल अनहेल्दी लाइफस्टाइल है बल्कि प्रदूषण भी है, जो बालों को डल, फ्रिजी बनाता है जिससे ये झड़ते हैं। इसके साथ ही हमारा खानपान भी कम जिम्मेदार नहीं है। अनहेल्दी डाइट भी बालों को खराब करती है क्योंकि हमारे बालों को असल मजबूती तो हमारी हेल्दी डाइट से ही मिलती है।
ऐसे में बालों के अच्छे पोषण और विकास के लिए आपको डेली न्यूट्रिएंट्स से भरपूर डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए। इससे न केवल आपके बाल बल्कि पूरा स्वास्थ ही अच्छा रहेगा। साथ ही बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने कुछ हेयर मास्क का प्रयोग उन्हें नेचुरली काला, लम्बा, घना और चमकदार बनाने में मदद करेगा।
तो आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से बनने वाले कुछ हेयर मास्क के बारे मेंमुल्तानी मिट्टी पाकिस्तान के मुल्तान शहर से आई है और आज भी आती है। इसका उपयोग सौंदर्य प्रसाधन में ही किया जाता है फिर चाहे आपका चेहरा हो या बाल। ये दोनों को ही सम्पूर्ण पोषण देकर ग्लोइंग और चमकदार बनाता है।