Makeup Tips: इन मल्टीटास्क प्रोडक्ट्स को करें अपने मेकअप किट में शामिल और बचाएं ढेर सारे पैसे
काजल मस्कारा या हो लिपस्टिक मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए अच्छे- खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही इतने सारे प्रोडक्ट्स के चलते मेकअप किट इतनी फुल हो जाती है कि कई बार काजल पेंसिल तक को ढूंढ़ना टास्क हो जाता है तो अगर आप भी अकसर करती हैं इस समस्या का सामना तो मेकअप किट में शामिल करें ये मल्टी टास्क प्रोडक्ट्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेकअप किट भारी होती जाए और पॉकेट हल्की, ये फंडा कहां ही किसी लड़की को पसंद आता है। किट में कई बार हम उन प्रोडक्ट्स को भी भर लेते हैं, जिनकी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती। ऐसे में जब कभी काजल या लिप लाइनर ढूंढ़ना हो, तो बहुत समय बर्बाद होता है। एक तो मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत महंगे भी होते हैं। दो से चार चीज़ें लेने पर ही अच्छा-खासा बिल बन जाता है। गर्ल्स की इन्हीं प्रॉब्लम्स को देखते हुए ब्यूटी इंड्रस्ट्री ने इसका बेजोड़ हल निकाला है। अब कंपनियां मल्टीटास्क प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। जिससे इन्हें खरीदने में न आपका बजट बिगड़े और न ही आपकी किट भारी हो। ये रहें कुछ ऐसे ही ऑप्शन्स।
कॉन्ट्यूर हाइलाइटर स्टिक
अगर कॉन्ट्यूरिंग और हाइलाइटर का अकसर ही इस्तेेमाल करती हैं, तो ऐसे प्रोडक्ट में इनवेस्ट करें, जो ये दोनों का काम कर सके।
लिक्विड लिपस्टिक
लिक्विड लिपस्टिक को आप सिर्फ लिप्स ही नहीं, बल्कि चीक्स पर ब्लश की तरह भी अप्लाई कर सकती हैं। हां, न्यूड शेड्स के साथ ये ट्रिक काम नहीं करेगी, लेकिन पिंक, रेड, पिच शेड्स को आप ब्लश के रूप में आसानी से यूज कर सकती हैं। इससे आप ब्लश के पैसे बचा सकती हैं।4 इन 1 फाउंडेशन
मैट फिनिशिंग के लिए ये प्रोडक्ट ले सकती हैं। जो आपके 4 काम एक साथ कर सकता है। प्राइमर, कंसीलर, मैटीफाइंग पाउडर और बी-बी क्रीम ये 4 प्रोडक्ट्स की जगह सिर्फ ये एक प्रोडक्ट ले सकती हैं। यह पोर्स को कवर करता है, दाग-धब्बों को छिपाता है और स्किन को मैट कवरेज देकर मेकअप को प्रोफेशनल टच देता है।
काजल लाइनर डुओ
ये कॉम्बिनेशन तो हमेशा से ही हिट रहा है। इस प्रोडक्ट से भी आप पैसे और समय बचा सकती हैं।ब्यूटी बेनिफिट क्रीम
बीबी क्रीम फेस के पोर्स कवर करने के साथ आपको स्मूद फिनिशिंग भी देती है। स्किन पर दो या तीन लेयर फाउंडेशन, प्राइमर लगाने से बेहतर है स्किन टोन से मैच करता हुआ बी-बी क्रीम लगाना।ये भी पढ़ेंः- त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और पिंपल फ्री रखने में बेहद असरदार है Skin Fasting, रखें इन बातों का खास ध्यान
Pic credit- freepik