Sunscreen: घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें DIY नैचुरल सनस्क्रीन!
Sunscreen हेल्दी और बेदाग त्वचा के लिए सनस्क्रीन कितनी ज़रूरी है यह हम सभी जानते हैं। आपको हर मौसम में सनस्क्रीन ज़रूर लगानी चाहिए। अगर आपको ऑर्गैनिक प्रोडक्ट्स पसंद हैं तो आप घर पर इसे तैयार कर सकती हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 04:28 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sunscreen: हमारी त्वचा बेहद नाज़ुक होती है, इसलिए इसकी खास देखभाल बेहद ज़रूरी भी है। ऐसे में सनस्क्रीन लगाना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है, फिर चाहे मौसम कैसा भी हो। गर्मी और टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन आपकी त्वचा को प्रदूष, गंदगी और दूसरी तरह की चीज़ों से भी बचाती है, जो स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं।
स्किन के लिए प्रोडक्ट्स खरीदते समय हमारी कोशिश होती है कि वे त्वचा को पोषण देने के साथ नैचुरल भी हों। इसलिए हम हेल्दी त्वचा के लिए घर पर बने पैक्स पर काफी भरोसा करते हैं, तो क्यों न सनस्क्रीन पर प्राकृतिक चीज़ों से तैयार की जाए?
घर पर बनाएं नैचुरल सनस्क्रीन
1. अनार का तेल और नारियल तेलइसे तैयार करने के लिए लैवेंडर इसेन्शियल ऑयल की 10 बूंदें, एक चम्मच अनार का तेल, 3/4 कप नारियल तेल, दो चम्मच ज़िंक ऑक्साइड और दो चम्मच शिया बटर। एक पैन लें और इसमें ज़िंक ऑक्साइड के अलावा सभी चीज़ों को डाल मिडियम आंच पर गर्म कर लें। जब यह सभी चीज़ें पिघल जाएं, तो इसमें ज़िंक ऑक्साइड डालकर अच्छे तरह मिला लें।
2. कैरट सीड ऑयल और नारियल का तेल इसे तैयार करने के लिए, 1/4 कप बीज़वैक्स, 1/4 कप रॉ शिया बटर, 1/4 कप रॉ नारियल तेल, कोल्ड प्रेस कैरट सीड ऑयल के दो चम्मच, 2-3 चम्मच नॉन-नैनो ज़िंक ऑक्साइड और एक विटामिन-ई की कैप्सूल। बीज़वैक्स को एक पैन में पिघला लें और फिर इसमें कैरट सीड, नारियल तेल, शिया बटर और विटामिन-ई डाल दें। इसे अच्छी तरह मिला लें। जब मिक्सचर गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें और इसमें ज़िंक ऑक्साइड भी मिला लें।
3. नारियल तेल और एलोवेरा इस रेसीपी के लिए, 1/4 कप नारियल तेल लें, दो चम्मच ज़िंक ऑक्साइड का पाउडर, 1/4 कप एलोवेरा जेल, अखरोट के तेल की 25 बूंदें और एक कप शिया बटर। अब ज़िंक ऑक्साइड और एलोवेरा जेल के अलावा बाकी सभी चीज़ों को मिलाकर मिडियम आंच पर गर्म कर लें और फिर ठंडा होने पर एलोवेरा जेल मिला लें। इस मिक्सचर को पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर ज़िंक ऑक्साइड मिलाकर मिक्स कर लें। इसे कांच के ग्लास जार में स्टोर कर लें और ठंडी जगह पर रखें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।