Natural Hair Cleanser: जानें बिना शैम्पू के कैसे कर सकते हैं बालों को साफ?
बालों को साफ और हेल्दी रखने के लिए हम कितने ही तरीके के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। इनसे बालों को काफी नुकसान भी होता है। इसके अलावा भी हमारे बाल हीट प्रदूषण और कितना कुछ झेलते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम इन्हें इन सभी से ब्रेक देकर हील होने का वक्त दें। इसमें कुछ नेचुरल चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। जानें क्या है उनके नाम और फायदे।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 11:30 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Natural Hair Cleanser: बालों को साफ, सिल्की और स्मूद बनाने के लिए हम कितने तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि इनमें काफी मात्रा में कैमिकल्स पाए जाते हैं। इनमें पाया जाने वाला सल्फेट बालों को ड्राई और डैमेज कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि कभी-कभी शैम्पू से ब्रेक लेकर नेचुरल तरीके से बालों को साफ किया जाए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे नेचुरल प्रोडक्टस के बारे में जिनसे आसानी से बाल साफ हो जाते हैं और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होता।
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं स्मूद और सिल्की बाल, तो इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल
शिकाकाई, आंवला और रीठा
शिकाकाई, रीठा और आंवले का इस्तेमाल हमारी दादी नानी कितने ही सालों से अपने बालों में करती आ रही हैं। ये तीनों बालों के लिए वरदान से कम नहीं होते। यह आपके बालों को सिर्फ साफ ही नहीं बल्कि पोषण और मजबूती भी देते हैं। शिकाकाई बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल को खत्म नहीं करता और बालों में ड्राइनेस भी नहीं होती। इससे डैंड्रफ भी कम होती है। रीठा बालों से गंदगी और ऑयल को हटाता है, जिससे स्कैल्प अच्छे से साफ हो जाता है। आंवला बालों को मजबूत बनाता है और बालों को बढ़ने में भी मदद करता है। अपने बालों को साफ करने के लिए इन तीनों के पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों पर लगा सें। 10 मिनट के बाद बालों को पानी से धो सकते हैं।मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कई सालों से बालों को साफ करने के लिए किया जाता आ रहा है। यह आपके बालों से तेल और गंदगी को हटाता है। इससे बालों को धोने से यह पूरी तरह से साफ हो जाते हैं। इसे आप पानी में घोल लें और इसे अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे मलें। थोड़ी देर बाद पानी से धो लें।गुड़हल के फूल
गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल अगर आप बालों को साफ करने के लिए लिए करेंगे, तो इससे आपके बालों का झड़ना भी कम होगा। साथ ही बाल मुलायम बनेंगे, जिससे इन्हें सुलझाने में दिक्कत नहीं होगी। इन फूलों को ग्राइन्डर में डालें, इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और ग्राइंड कर लें। इस पेस्ट को बालों पर थोड़ी देर लगा कर मसाज करें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।