Glowing Skin: इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा हाइलाइटर से भी ज्यादा ग्लो
Glowing Skin Home Remedies अगर आप चेहरे पर बिल्कुल वैसे निखार चाहती हैं जैसा मेकअप में हाइलाइटर लगाने के बाद आता है तो डोंट वरी इसके लिए आपको पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं बल्कि आज हम आपको यहां एकदम ऐसे नेचुरल उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आसानी से पाया जा सकता है नेचुरल ग्लो।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Glowing Skin Home Remedies: आपने देखा है कई लोगों के चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता है वो भी बिना मेकअप के। ऐसा ग्लो अगर आप भी अपने चेहरे पर चाहती हैं, तो इसके लिए पॉर्लर या महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं। आप घर में ही कुछ उपायों की मदद से बढ़ा सकती है नेचुरल ग्लो।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं बल्कि स्किन पर भी असर पड़ता है। रोजाना चेहरे की क्लेंजिंग, टोनिंग, मॉयश्चराइजिंग करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा धूप से स्किन की प्रोटेक्शन, तनाव कम लेना, नींद पूरी करना इन चीज़ों का भी असर आपके चेहरे पर देखने को मिलता है। साथ ही और कौन से घरेलू उपाय इसमें साबित हो सकते हैं मददगार, आइए जान लेते हैं।
1. नारियल तेल
नारियल तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर एक अलग ही ग्लो देखने को मिलता है। नारियल तेल में फैट एसिड्स मौजूद होते हैं, जो चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तब तो आपको जरूर नारियल तेल लगाना चाहिए। यह त्वचा को गहराई से मॉयश्चराइज करने के साथ ही स्किन को खतरनाक UV किरणों से भी बचाता है।ऐसे करें इस्तेमालरात को सोने से पहले चेहरे की अच्छे से नारियल तेल से मसाज करें और सुबह इसे धोएं।
2. हल्दी
हल्दी का इस्तेमाल सदियों से चेहरे की चमक बढ़ाने में किया जाता रहा है। यह एक बहुत ही अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होता है। वैसे हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व भी होते हैं। हल्दी के इस्तेमाल से कोलेजन बूस्ट होता है जिससे स्किन हेल्दी रहती है। इसके अलावा इसमें करक्यूमिन तत्व पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्स को खत्म करके स्किन डैमेज को कम करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है।
ऐसे करें इस्तेमालहल्दी, बेसन और दही को मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर हल्का सूखने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।