Homemade Scrubs: सिर्फ डेड स्किन ही नहीं ब्लैकहेड्स और टैनिंग से भी छुटकारा दिलाएंगे ये नेचुरल स्क्रब्स
Homemade Scrubs अगर धूप ने आपके चेहरे का निखार छीन लिया है या बारिश की वजह से त्वचा रूखी व बेजान नजर आ रही है तो इसके लिए टेंशन में आकर स्किन पर कुछ भी आजमाना न शुरू कर दें क्योंकि इससे स्किन को कई तरह की और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। ट्राई करें ये होममेड स्क्रब जो हैं बहुत कमाल के।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 15 Jul 2023 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Scrubs: डेड स्किन, ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए हम कई नुस्खे अपनाते हैं। सलॉन जाकर फेशियल और स्टीम भी लेते हैं, लेकिन इन तरीकों से समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में होममेड स्क्रबिंग के कॉम्बो आजमाकर आपको इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है, जानें कैसे।
बेदाग निखार पाएं
नारियल दूध + बादामयह फेस स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सेल्युलाइट की उपस्थिति को कम करने में मददगार होता है। रफ एंड डल स्किन की चमक बढ़ाने में ये स्क्रब है बेहद फायदेमंद।
सामग्री2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टेबलस्पून ओटमील, 4 टेबलस्पून बादाम पाउडर, 2 टेबलस्पून गुलाब की पंखुड़ियां
इस्तेमाल का तरीका- बोल में सारी सामग्री डालकर मिलाएं।- करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से इससे चेहरे की स्क्रबिंग करें।- उसके बाद चेहरा धो लें। चेहरा साफ करने के बाद क्रीम जरूर अप्लाई करें। हफ्ते में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।