Move to Jagran APP

इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से करें फटे और ड्राय लिप्स की समस्या दूर

सर्दियों में होने वाली ड्राय लिप्स की समस्या को लेकर न हों ज्यादा परेशान। इन 5 आसान और नेचुरल तरीकों से करें इस प्रॉब्लम को हमेशा के लि बाय-बाय।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 27 Dec 2019 11:32 AM (IST)
Hero Image
इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से करें फटे और ड्राय लिप्स की समस्या दूर
वैसे तो ड्राय लिप्स की समस्या कभी भी हो सकती है लेकिन सर्दियों में ये सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। जो बहुत ज्यादा दर्द देती है साथ ही लिपस्टिक भी अप्लाई करने में प्रॉब्लम होती है। तो इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बहुत ही आसान घरेलू नुस्खों से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। जानेंगे इसके बारे में...

1. चीनी

चीनी के दानों के इस्तेमाल से भी आप फटे होठों की समस्या को कर सकते हैं दूर। बहुत ज्यादा ड्रायनेस की वजह से होठों पर पपड़ी जम जाती है जिसे चीनी से स्क्रब करके आसानी से हटाया जा सकता है। जिसके बाद लिप्स काफी सॉफ्ट हो जाते हैं और डेड स्किन भी निकल जाती है।

कैसे करें इस्तेमाल

एक छोटे बर्तन में चीनी को ऑलिव ऑयल या शहद के साथ मिक्स करें। अब इस मिक्सचर से अपने लिप्स को स्क्रब करें। 

बहुत तेजी से स्क्रब न करें।

अच्छी तरह से साफ करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। 

रोजाना इस्तेमाल करें और कुछ दिनों में आपके लिप्स सॉफ्ट और स्मूद नजर आने लगेंगे।

2. एलोवेरा

एलोवेरा में मौजूद नेचुरल तत्व रूखी और बेजान त्वचा की समस्या को दूर कर आपको देते हैं सॉफ्ट स्किन। 

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा की पत्ती को तोड़कर उसके अंदर का जेल निकालकर किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें। इसे रात में सोने से पहले अपने लिप्स पर लगा लें और सुबह धोएं।

3. खीरा

खीरा वजन कम करने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने तक हर एक चीज़ के लिए है फायदेमंद। इसका इस्तेमाल आप ड्राई लिप्स की समस्या को भी दूर करने के लिए कर सकते हैं। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ उसे नौरिश और सॉफ्ट रखता है।

कैसे करें इस्तेमाल

खीरे का टुकड़ा लेकर एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से उसे लिप्स पर रब करें। 

लगभग 10 मिनट तक इसे लिप्स पर लगा रहने दें और उसके बाद धो लें।

इसके अलावा आप 1-2 खीरे को हल्का घिस लें और लिप्स पर उसका मास्क लगा लें।

4. नारियल तेल

नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, कैस्टर ऑयल ये सारे नेचुरल मॉइश्चराइजर्स होते । इनमें मौजूद होते हैं फैटी एसिड्स जो आपके लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथ ही उसे सॉफ्ट भी रखते हैं। इसके अलावा ये इंफेक्शन से भी बचाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

नारियल तेल में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

अब इसे रात भर लिप्स पर लगा रहने दें और सुबह धो लें।

5. शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं। जो स्किन को ड्राय होने से बचाकर उसकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

शहद की एक लेयर अपने लिप्स पर लगाएं। 10-15 मिनट तक लगाकर रखें।

फिर इसे टिश्यू पेपर या साफ कपड़े से पोंछकर हटा दें।