Night Time Skin Care Routine: अपनी ब्यूटी स्लीप से पहले अपनाएंगे ये आदतें, तो स्किन बोलेगी थैंक्यू!
हमारी त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए हम कितना कुछ करते हैं। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर फेस ट्रीटमेंट तक सब कुछ आजमाते हैं लेकिन आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है। अगर आप सोने से पहले अपने रूटीन में कुछ आदतों को शामिल नहीं करेंगे। जानें नाइट रूटीन में किन आदतों को शामिल कर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 11:44 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Night Time Skin Care Routine: रात की नींद हमारी सेहत के लिए जितनी जरूरी होती है, हमारी त्वचा के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी स्किन दिन भर की थकान से रिकवर कर रही होती है। दिन भर की भाग-दौड़ का असर आपकी त्वचा पर भी होता है, जिससे उबरने के लिए रात के समय स्किन खुद को रिजुविनेट करती है। दरअसल, आपकी स्किन की हीलिंग और रिकवरी ज्यादातर रात के समय ही होती है। लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आप इस प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं। आपका 10 स्टेप लंबा स्किन केयर रूटीन किसी काम का नहीं रहेगा, अगर आप रात के समय अपनी त्वचा को रिकवर नहीं करने देंगे। इसलिए अपने बेड टाइम रूटीन में आप कुछ आदतों को शामिल कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं रात की किन आदतों में बदलाव लाकर, आप अपनी त्वचा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
मेकअप साफ करें
अक्सर हम दिन में ऑफिस जाते समय या कहीं घूमने जाते समय मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप न केवल हमारे लुक्स को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करता है। लेकिन यह मेकअप अगर आप रात को अपने चेहरे से साफ करना भूल जाएं, तो यह आपकी त्वचा पर कहर बरपा सकती है। दरअसल, रात को मेकअप साफ न करने से, वह आपकी स्किन के पोर्स को क्लॉग कर देती है। इस वजह से एक्ने की समस्या हो सकती है। इसलिए रोज रात को सोने से पहले किसी क्लेंजिंग ऑयल या मिसेलर वॉटर से मेकअप को अच्छी तरह से साफ करें।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में सफर के दौरान रखना चाहते हैं स्किन का ख्याल, तो इन बातों का रखें ध्यान
क्लेंजिंग करें
आपकी त्वचा पर दिन भर की भाग-दौड़ की वजह से काफी धूल-मिट्टी इकट्ठी होती रहती है, जो स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इस वजह से, त्वचा के पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। इसलिए रोज सोने से पहले किसी अच्छें क्लेंजर का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को अच्छे से साफ करें, ताकि सोते समय आपकी स्किन को पोर्स साफ रहें और त्वचा बेहतर तरीके से हील कर पाए। हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि क्लेंजर आपकी त्वचा के लिए ज्यादा हार्ष न हो। नहीं तो, स्किन डैमेज हो सकती है।
मॉइस्चराइज करें
अपने चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद, किसी अच्छे मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। त्वचा ड्राई होने की वजह से, स्किन बैरियर को नुकसान पहुंच सकता है, जो आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। इससे एक्ने के साथ-साथ झुर्रियां, फाइन लाइन्स आदि की समस्या भी हो सकती है। इसलिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार, एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।पानी पीएं
स्किन की हाइड्रेशन सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि ज्यादातर स्किन के अंदर से आती है। शरीर में पानी की कमी के लक्षण आपकी त्वचा पर भी दिखने शुरू हो सकते हैं। अगर आप इससे बचाव करना चाहते हैं, तो सोने से पहले अपनी बॉडी को हाइड्रेट करें यानी पानी पीएं। इसके अलावा, दिन में भी पानी की मात्रा में कमी न होने दें। पानी आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर करता है, जिससे आपकी स्किन और बॉडी, दोनों हेल्दी रहते हैं।