Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nita Ambani dress: NMACC में इंटरनेशनल म्यूजिकल शो लॉन्च पर नीता अंबानी ने पहना गाउन, कीमत कर देगी हैरान

Nita Ambani Gucci dress नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के बाद 3 मई 2023 को इंटरनेशनल म्यूजिकल शो द साउंड ऑफ म्यूजिक का ग्रैंड लॉन्च किया गया। जहां नीता अंबानी ग्रीन कलर के गाउन में नजर आईं जिसकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 05 May 2023 07:51 AM (IST)
Hero Image
Nita Ambani Gucci dress: NMACC में इंटरनेशनल म्यूजिकल शो लॉन्च पर नीता अंबानी ने पहना मंहगा गाउन

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nita Ambani Gucci dress: सक्सेसफुल बिजनेसवुमन नीता अंबानी हाल-फिलहाल एक इवेंट में नजर आईं जहां उनकी ड्रेस चर्चा का विषय रही। 3 मई को 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' में इंटरनेशनल म्यूजिकल शो 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' का ग्रैंड लॉन्च किया गया, जहां नीता अंबानी के सिंपल ड्रेस ने बटोर ली सारी लाइमलाइट। इस इवेंट में उन्होंने ग्रीन कलर की बेल-स्लीव ड्रेस पहनी थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये क्लासी लुक लोगों को बहुत पसंद आया। 

'गुच्ची' की 4.6 लाख की ड्रेस पहनी थी नीता अंबानी ने

नीता अंबानी ने इस ग्रैंड म्यूजिकल लॉन्च पर इंटरनेशनल ब्रांड 'Gucci' की ग्रीन कलर की खूबसूरत फ्लोरल सिल्क ड्रेस पहनी थी। बेल-स्लीव्स वाली उनकी ये ड्रेस विंटेज वाइब क्रिएट कर रही थी। ड्रेस में उन्होंने कॉलर पर ब्लैक बो पहना हुआ था। देखने में नार्मल सी लगने वाली इन ड्रेस की कीमत चौंकाने वाली है। जानकारी के मुताबिक, नीता अंबानी की इस 'गुच्ची' की ड्रेस की कीमत 4,500 पाउंड है, मि इंडियन करेंसी में 4,61,705 रुपए।

मेकअप व एक्सेसरीज 

नीता अंबानी ने अपने इस लुक को सॉफ्ट आईलाइनर, डेवी मेकअप, कर्ल हेयर और पिंक लिप्स के साथ पूरा किया था। डायमंड इयररिंग्स उनके लुक को रिच एंड रॉयल टच दे रहे थे। अपने इस लुक में नीता अंबानी खूबसूरत और बेहद स्टालिश नजर आ रही थीं। 

नीता अंबानी ने इंटरनेशनल म्यूजिकल शो के लांच पर जाहिर की अपनी खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

नीता अंबानी ने भारत में पहली बार आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय म्यूजिकल शो 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया किया कि 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' को लॉन्च करने का आइडिया दुनिया भर को भारतीय में मौजूद अनेक कलाओं की विविधता के बारे में बताना और इंडियन्स के लिए इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरियंस कराना था।