Move to Jagran APP

अब महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह करें उबटन का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में खिल उठेगा चेहरा

उबटन का इस्तेमाल सदियों से त्वचा को और खूबसूरत बनाने के लिए होता आया है। इसमें कई ऐसी नेचुरल चीजें मिलाई जाती हैं जो हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद (Ubtan Benefits) होती हैं। आपको बता दें कि उबटन को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर काफी निखार भी आ जाता है। आइए जानें उबटन के फायदे और इसे कैसे बनाएं।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 02 Nov 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
उबटन से दूर होंगी त्वचा की समस्याएं (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ubtan Benefits: अपने चेहरे को निखारने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, केमिकल से बने ये प्रोडक्ट्स फायदे की जगह त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लेकिन चिंता मत करिए। हमारी दादी-नानी के नुस्खों में एक बेहद शानदार नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल सदियों से त्वचा को स्वस्थ और निखरा हुआ बनाने में किया जाता आया है। हम बात कर रहे हैं उबटन की।

उबटन को आयुर्वेदिक सौंदर्य उपचारों में खास स्थान मिला है। सुंदरता बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल पीढ़ी दर पीढ़ी होता आया है। उबटन अलग-अलग तरीके के प्राकृतिक तत्वों का एक मिश्रण होता है जिसमें कई नेचुरल चीजें शामिल होती हैं। यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर, क्लीनजर और मॉइस्चराइजर भी है, जो त्वचा को गहराई से साफ करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है, और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। आइए जानते हैं कैसे आप घर पर उबटन बना सकते हैं और इसके इस्तेमाल के फायदे (Benefits Of Ubtan) क्या हैं।

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से सर्दियों में रखें अपनी स्किन का ध्यान, रूखी-बेजान त्वचा से मिलेगा निजात

उबटन लगाने के फायदे

  • त्वचा को गहराई से साफ करता है- उबटन में मौजूद कण त्वचा की गहराई तक पहुंचकर गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को साफ करते हैं। यह त्वचा को सांस लेने में मदद करता है और उसे स्वस्थ बनाता है।
  • डेड स्किन सेल्स को हटाता है- उबटन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। यह त्वचा की बनावट को सुधारता है और उसे एक समान बनाता है।
  • त्वचा को निखारता है- उबटन में मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और उसे निखारते हैं। यह त्वचा को एक नेचुरल चमक प्रदान करता है और उसे जवां बनाए रखता है।
  • त्वचा को टोन करता है- उबटन त्वचा के रंग को समान करता है और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा को टोन करता है और उसे एक समान रंग देता है।
  • त्वचा को मुलायम बनाता है- उबटन में मौजूद मॉइस्चराइजिंग तत्व त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। यह त्वचा को रूखा और खुरदरा होने से बचाता है।
  • त्वचा को सूजन से बचाता है- उबटन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह मुहांसों, एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।
  • त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है- उबटन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। यह समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में मदद करता है।

उबटन बनाने के लिए कुछ सामान्य सामग्री

  • बेसन
  • दही
  • हल्दी
  • चंदन
  • मुलतानी मिट्टी
  • दूध
  • बादाम का पाउडर
  • केसर

उबटन लगाने का तरीका

  • मिश्रण तैयार करें- ऊपर बताई सभी सामग्रियों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • चेहरे और शरीर पर लगाएं- इस पेस्ट को चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • सूखने दें- पेस्ट को लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • धो लें- ठंडे पानी से धो लें।

सावधानियां

  • उबटन लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल न करें।
  • सूरज की तेज किरणों में उबटन लगाने के बाद बाहर न जाएं।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाता है Activated Charcoal, जानें कैसे

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram