घने, काले और चमकदार बालों के लिए ऑलिव ऑयल से बने ये 5 हेयर मास्क हैं बेस्ट
बालों की ग्रोथ से लेकर उनकी चमक और सॉफ्टनेस को बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार जरूर करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल। कुछ ही हफ्तों बाद फर्क नजर आने लगेगा।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2020 08:26 AM (IST)
ऑलिव ऑयल बालों को मॉयस्चराइज और कंडीशन करने का काम करता है खासतौर से डैमेज, ड्राय उलझे बालों के लिए। बालों की चमक और सॉफ्टनेस को बनाए रखने के साथ ही डैंड्रफ कंट्रोल करता है। यहां तक कि बालों की ग्रोथ में भी ये बेहद कारगर है।
1. ऑलिव ऑयल और विटामिन ई ऑयल हेयर मास्कसामग्री
एक चौथाई कप ऑलिव ऑयलएक चम्मच विटामिन ई ऑयल
कैसे करें इस्तेमालऑलिव ऑयल और विटामिन ई ऑयल को मिक्स कर उससे स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें। एक घंटे तक इसे लगाकर रखें। इसके बाद शैंपू से धोएं और कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें।2. केला और ऑलिव ऑयल मास्कसामग्रीएक पका केलाएक चम्मच ऑलिव ऑयलकैसे करें इस्तेमालब्लेंडर में केला और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छा सा स्मूद पेस्ट बना लें। बालों में लगाकर शॉवर कैप से कवर कर लें और 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर शैंपू और कंडीशनर से से बालों को धो लें।
3. एवॉकाडो और ऑलिव ऑयल मास्कसामग्रीएक पका एवॉकाडोदो चम्मच ऑलिव ऑयलकैसे करें इस्तेमालएवॉकाडो को छील लें और उसे अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं। स्कैल्प पर मसाज करें और शॉवर कैप से कवर कर एक घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद शैंपू और कंडीशनर से धो लें।4. ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडा हेयर मास्क
सामग्रीदो चम्मच ऑलिव ऑयलदो चम्मच बेकिंग सोडाकैसे करें इस्तेमालऑलिव ऑयल में बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। स्कैल्प पर मसाज करते हुए पांच मिनट तक लगाकर रखें। शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।5. ऑलिव ऑयल और मेयोनीज़ मास्कदो चम्मच मेयोनीज़एक चौथाई चम्मच ऑलिव ऑयल
कैसे करें इस्तेमालमेयोनीज़ में ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिक्स करें। बालों में लगाकर तीस मिनट तक शॉवर कैप से कवर करके रखें। इसके बाद धो लें।6. ऑलिव ऑयल और शहद हेयर मास्कसामग्रीतीन चम्मच ऑलिव ऑयलएक चम्मच शहदकैसे करें इस्तेमालदोनों चीज़ों को अच्छे से आपस में मिक्स कर लें। बालों में लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर लें। लगभग एक घंटे तक लगाकर रखें। शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
7. ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल मास्कदो चम्मच ऑलिव ऑयलएक चम्मच कोकोनट ऑयलकैसे करें इस्तेमालदोनों तेल को आपस में मिक्स कर लें। शॉवर कैप से कवर करके 45 मिनट्स तक लगा रहने दें। शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हुए धो लें।Pic credit- Freepik