Oscar Awards 2023: ऑस्कर में जूनियर NTR के लुक ने जीत लिया सबका दिल, रामचरण और राजामौली भी दिखें बेहद खास
Oscar Awards 2023 फिल्म RRR के नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। RRR फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटेगरी में ऑस्कर जीता। इस अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म के एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स तक का लुक रहा बेहद खास।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 13 Mar 2023 10:51 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Oscar Awards 2023: एसएस राजामौली की मूवी 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रचकर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अवॉर्ड जीतने के बाद रामचरण, जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं था। जिसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक RRR की पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 750 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।
अवॉर्ड सेरेमनी में RRR टीम के लुक ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। रामचरण से लेकर डायरेक्टर राजामौली सबका आउटफिट्स देखने लायक है लेकिन उनमें भी बेहद खास रहा जूनियर एनटीआर का लुक।
अवॉर्ड सेरेमनी में जूनियर एनटीआर का लुक
ऑस्कर सेरेमनी में जूनियर एनटीआर ब्लैक कलर के वेल्वेट बंदगला शेरवानी में नजर आए। जिस पर गोल्ड मेटेलिक एंब्रॉयडरी थी। शेरवानी को खास लुक दे रहा था शोल्डर पर बना टाइगर। जूनियर एनटीआर के इस लुक को डिजाइन किया था फेमस डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने। जिनके बारे में उन्होंने खुद बताया।#ManOfMassesNTR brings India along with him at the Oscar red carpet in a classic black bandhgala with a symbolic tiger on his shoulder Design by #Gauravgupta@tarak9999#NTRGoesGlobal #ManOfMassesNTR #NTRforOSCARS #Tiger #Oscars #Oscars95 #Oscars2023 pic.twitter.com/hJGxIHlJSX
— Shivani Singh (@lastshivani) March 13, 2023
अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजामौली का लुक
निर्देशक एस एस राजामौली ने वायलेट कुर्ता और धोती में नजर आए। इस देसी लुक में वो छा गए।अवॉर्ड सेरेमनी में रामचरण का लुक
ऑस्कर के लिए एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ब्लैक कलर से ट्विनिंग की है। रामचरण की बात करें तो उन्होंने क्लासिक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया। राम चरण का ऑल ब्लैक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी भी इस सेरेमनी में उनके साथ थी। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। जिसके साथ उन्होंने रेड एंड व्हाइट जूलरी कैरी की थी।
खास बात ये है कि एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने को जिस कैटेगरी में अवार्ड मिला है, वहां भारतीय प्रोडक्शन ने पहली बार जगह बनाई है। इस गाने के कम्पोजर एमएम कीरवानी है। ऑस्कर के दौरान भी इस गाने पर एक लाइव परफॉर्मेंस हुई। जो वाकई शानदार थी।