Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paneer Face Pack: त्वचा में निखार लाने के लिए करें पनीर का इस्तेमाल, जानिए फेस पैक बनाने का तरीका

Paneer Face Pack किचन में रखी हुई कई चीज़ें स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती हैं। महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट की बजाय घरेलू उपायों की मदद से स्किन को चमकदार बना सकते हैं। आज आपको पनीर फेस पैक बनाने की विधि बताएंगे।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 03 Mar 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
Paneer Face Pack: ब्यूटी रूटीन में शामिल करें पनीर, मिलेंगे ये फायदे

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Paneer Face Pack: पनीर खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फोलेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह शरीर को स्वस्थ रखने के साथ त्वचा के लिए भी बहुत ही गुणकारी माना जाता है। जी हां, स्किन केयर रूटीन में पनीर को शामिल कर चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलता है और कोई साइडइफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। तो चलिए जानते हैं, पनीर फेस पैक बनाने का तरीका।

पनीर फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए, 2-3 टुकड़ा पनीर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस।

बनाने की विधि

एक बाउल में पनीर के टुकड़े लें, अब इसे अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें। तैयार है पनीर का फेस पैक।

फेस पैक लगाने का तरीका

सबसे पहले चेहरे को धो लें । अब सूखे कपड़े से सूखा लें, फिर पनीर फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पनीर फेस पैक लगाने के फायदे

- इस फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन की चमक बरकरार रहती है।

- यह त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है।

-पनीर फेस पैक के इस्तेमाल से दाग-धब्बों से भी राहत पा सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

ये भी पढ़ें-

Hair Care Tips: हेल्दी बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये जरूरी पोषक तत्व

Shehnaaz Gill Outfits: त्योहार में कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो शहनाज गिल से लें आउटफिट इंस्पिरेशन

Walnuts For Skin: डार्क सर्कल से लेकर झुर्रियों तक दूर करता है अखरोट, ब्यूटी रूटीन में इस तरह करें शामिल