Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Peanut Face Packs: चेहरे पर गजब का निखार देते हैं मूंगफली से बने ये 3 फेस पैक्स

Peanut Face Packs चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहते हैं तो मूंगफली से बनने वाले इन फेस पैक्स को करें ट्रॉई। ये सारे फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और स्किन को निखारने में बेहद असरदार। तो आइए जानते हैं इन्हें बनाने और लगाने का तरीका।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 23 May 2023 07:10 AM (IST)
Hero Image
Peanut Face Packs: मूंगफली से बनने वाले फेस पैक्स के फायदे

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Peanut Face Packs: किसी पार्टी, शादी या फंक्शन में जाना है और पॉर्लर जाने का वक्त नहीं, तो ऐसे में आपको चाहिए कोई ऐसा फेस पैक, जिसे अप्लाई करने के 10-15 मिनट बाद ही चेहरा चमक उठे और स्किन को भी किसी तरह का नुकसान न हो, तो इसके लिए मूंगफली से बनने वाले फेस पैक को एक बार ट्राई करके देखें। दरअसल मूंगफली फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो आपकी स्किन को गहराई से पोषण देने का काम करते हैं। इससे स्किन पहले से ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

मूंगफली और केले का फेस पैक

सामग्री- 1/2 चम्मच पीनट बटर, 1 पका हुआ केला

ऐसे करें इस्तेमाल 

- एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।

- मैश करने के बाद इसमें 1/2 चम्मच पीनट बटर डालकर मिक्स करें।

- पैक या मास्क को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

- पैक को चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें। हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

- दो हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें। 

- ये पैक आपकी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाता है।

मूंगफली और चॉकलेट का फेस पैक

सामग्री- 1 बड़ा चम्मच पीनट बटर, 1 बड़ा चम्मच मेल्टेड चॉकलेट

ऐसे करें इस्तेमाल

- इस फेस पैक को बनाने के लिए पीनट बटर में पिघली हुई चॉकलेट मिक्स करें।

- चेहरे को साफ करें और इसे चेहरे पर लगाएं।

- करीब 15 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें या हल्का सूखने तक, इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

- पैक बहुत गाढ़ा हो, लगाने में दिक्कत हो रही हो तो इसमें दूध मिला सकते हैं। 

मूंगफली और शहद का फेस पैक

सामग्री- 2 बड़े चम्मच मूंगफली, 3/4 कप दूध, 1 चम्मच शहद

ऐसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले मूंगफली और दूध को ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

- अब इसमें शहद मिलाएं। इसके बाद चेहरे को साफ कर ये पैक लगाएं। 

- करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

- चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। 

Pic credit- freepik