Monsoon सीजन में अटेंड करने वाली हैं कोई शादी या फंक्शन, तो इन कलर्स से बटोरें हर किसी की अटेंशन
बरसात का मौसम वैसे तो अपने साथ ताजगी और उमंग लेकर आता है लेकिन इस मौसम में कैसे कपड़ें पहनें जिसमें स्टाइल के साथ समझौता न करना पड़े ये थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है खासतौर से जब एथनिक वेयर्स पहनना हो तो इस मौसम में एथनिक वेयर्स में खूबसूरत नजर आने के लिए पीला नारंगी हरा नीला गुलाबी सफेद लाल और बैंगनी जैसे रंगों को शामिल करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम अपने साथ उमंग और ताजगी लेकर आता है, लेकिन इस मौसम में अपने स्टाइल को बरकरार रखना एक चुनौती हो सकता है। खासकर जब बात एथनिक वेयर्स की हो। इस मौसम में सही रंगों का चुनाव न सिर्फ हमें फैशनेबल दिखा सकता है बल्कि हमारे मूड को भी बेहतर बना सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रंगों के बारे में, जो मानसून के लिए हैं परफेक्ट च्वॉइस।
1. पीला (Yellow)
पीला रंग खुशी और ऊर्जा का प्रतीक है। यह रंग बारिश के दिनों में मूड को हैप्पी और पॉजिटिव रखता है। शादी-ब्याह या किसी फेस्टिवल में पीले रंग की कुर्ती, साड़ी या अनारकली सूट पहन सकती हैं। जो आपको भीड़ से अलग और आकर्षक बनाएगा।
2. नारंगी (Orange)
नारंगी रंग भी मानसून के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। यह रंग उत्साह और उमंग का प्रतीक है। आप नारंगी रंग की एथनिक ड्रेसेज को किसी भी मौके पर पहन सकती हैं, यह रंग खूबसूरती के साथ कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाता है।3. हरा (Green)
हरा रंग प्रकृति का प्रतीक है और मानसून के लिए बेस्ट कलर है। यह रंग न केवल आंखों को सुकून देता है बल्कि आपको ताजगी का भी एहसास कराता है। हरे रंग की सिल्क या कॉटन की साड़ी, कुर्ती या लहंगा आपकी सुंदरता को निखार सकता है।
4. नीला (Blue)
नीला रंग बारिश के दिनों में बेहद सुकून भरा लगता है। यह रंग शांति और स्थिरता का प्रतीक है। आप साड़ी, सूट और कुर्ती में इस रंग को ट्राई कर सकती हैं। डार्क ब्लू कलर की ड्रेस आपको क्लासी एंड एलीगेंट लुक देगी।ये भी पढ़ेंः- ओवरफ्लो होने लगा है आपका Closet, तो इन 3 तरह के कपड़ों को तुरंत निकालें बाहर